rscitonlinetyarihindime

#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#computer #exam #prepareComputer tips or tricks, computer knowledge or tricks,computer gyaan , computerbasic details,computer or e-mitra rescit question,Learn RSCIT Assessment General Knowledge Questions And Answers For RSCIT Internel Assessment Exam. Rkcl Rscit Assessment 12 Microsoft Excel, Word And Powerpoint Question Answer Available In Hindi

रविवार, 17 मई 2020

RSCIT Old Paper 26 Nov 2017 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper 26 Nov 2017 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT OldPaper26 Nov 2017Hindi- if You are Get RSCIT Old Papers26 Nov 2017Hindi Language for RSCIT & RKCL Exam With answer key, Here you can get RSCIT Old Paper26 Nov 2017With Answers in Hindi for RSCIT Exam, we also share RSCIT Old Papers/ RSCIT Previous Papers Online test, We are provide Certified Old papers from VMOU, kota

https://rscitonlinetyarihindime.blogspot.com/https://rscitonlinetyarihindime.blogspot.com/

आपका स्वागत हैं। 🙏.... तो चलिए RSCIT का Old Paper जो 26 Nov 2017 को हुआ था, उसे हल करें !

--------------------------------------------------------------------------------------------
1. _____ टॉगल कुंजिया हैं ?
A. स्क्रोल लॉक कुंजी
B. कैप्स (Caps)लॉक
C. नम (num) लॉक
D. उपरोक्त सभी


2. विंडोज 10 के ‘विंडोज मोबिलिटी सेंटर’ में कौन सी उपयोगिता उपलब्ध है ?
A. डिस्प्ले कंट्रोल (Display control)
B. स्पीकर वॉल्यूम
C. A और B
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


3. _________ एम्बेडेड भौतिक वस्तुओं (embedded physical objects) का नेटवर्क है जो इलेक्ट्रोनिक, सॉफ्टवेयर, सेन्सर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ इन वस्तुओं को क्लाउड (cloud) पर डेटा एकत्र करने और विनमय करने में सक्षम बनाता है ?
A. IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स)
B. सिंक सेंटर (Sync Center)
C. ब्राइटनेस (Brightness)
D. स्क्रीन रोटेशन (Screen Rotation)


4. विंडोज एक्सेल 2010 में चयनित सेल रेंज के दो या अधिक पाठ (text) स्ट्रिंग्स (strings) को एक साथ शामिल करने के लिए आप किस फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं ?
A. CONCAT
B. JOIN
C. CONCATENATE
D. JOINSTR


5. एम एस एक्सैस 2010 में इंडेक्स प्रॉपर्टी कौन सी है ?
A. No
B. Yes (No Duplicates)
C. Yes (Duplicates OK)
D. उपरोक्त सभी (All of these)


6. जब हम आउटलूक 2010 में बातचीत (मेल) को साफ करते हैं, तो क्या होगा ?
A. यह वर्तमान मेल को हटा देगा
B. यह सभी मेल को हटा देना
C. यह वर्तमान में देखनेवाले मेल से सबंधित सभी वार्तालाप को हटा देगा।
D. उपरोक्त सभी


7. ‘स्टार टोपोलोजी’ में लिंक और नोड्स कैसे जुड़े होते हैं ?
A. प्रत्येक नोड अन्य नोड्स के साथ एक केबल से जुड़ा हुआ होता है।
B. प्रत्येक नेटवर्क होस्ट पॉइंट-टू-पॉइंट कनैक्शन के साथ एक केन्द्रीय हब से जुड़ा होता है।
C. A और B
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


8. ________ एक इनपुट डिवाइस है जो कम्प्युटर में ऑडियो डेटा को इनपुट करता है ?
A. स्पीकर (Speaker)
B. वॉल्यूम कंट्रोल (Volume Control)
C. माइक्रोफोन (Microphone)
D. वाईफाई (WiFi)


9. कैश मेमोरी के लाभ नहीं हैं ?
A. कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी की तुलना में तेज होती है।
B. कैश मेमोरी में सीमित क्षमता होती है।
C. यह अस्थायी उपयोग के लिए डेटा संग्रहीत करता है।
D. यह उस प्रोग्राम को संग्रहीत करता है जिसे थोड़े समय के लिए संग्रहीत किया जा सकता हो।


10. कंट्रोल पेनल में, सिस्टम और सुरक्षा (System and Security ) सुविधा होती हैं जैसे कि:-
A. हार्डवेयर जोड़ना (Adding hardware )
B. विंडोज फायरवाल
C. software को जोड़ना और हटाना (Adding and removing Software)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


11. एमएस एक्सेल में, _______ पंक्तियों और स्तंभों का प्रतिच्छेदन है ?
A. फॉर्मूला (Formula)
B. फील्ड (Field)
C. सेल (Cell)
D. पाइवोट टेबल (Pivot Table)


12. विंडोज 10 में इस्तेमाल तकनीक जो कि रिमोट स्क्रीन या मॉनिटर को वायरलेस रूप से उसकी छवि में परिवर्तित करने के लिए इस्तेमाल होती है ?
A. स्क्रीन कास्ट (Screen Cast)
B. पुश बटन (Push Button)
C. मिर्रोरिंग (Mirroring)
D. वायरलेसेस (Wirelesses)


13. ________ दुर्भावनापूर्ण (malicious) सॉफ्टवेयर को नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कंप्यूटर तक पहुँच प्राप्त करने से रोक सकता है ?
A. फ़ायरवॉल (Firewall)
B. फीवरवॉल (Fever wall)
C. वायरस (Virus)
D. एंटीवायरस (Antivirus)


14. प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता को किसमें मापा जाता है ?
A. बिट प्रति सेकंड
B. डोट्स प्रति इंच
C. पावर प्रति सेकंड
D. हर्ट्ज प्रति सेकंड


15. _________ एक भौतिक स्थान है जो इंटरनेट सेवा प्रदाता (आई एस पी) द्वारा प्रदान की गई लिंक से जुड़ा राउटर की सहायता से वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (डबल्यू एल ए एन) पर इंटरनेट का उपयोग प्रदान करता है ?
A. मोबाइल वाई-फाई हॉटस्पॉट
B. गूगल प्ले स्टोर
C. कीबोर्ड
D. टोपोलॉजी


16. विंडोज 10 में ___________ वेब ब्राउज़र ने इंटरनेट एक्सप्लोरर का स्थान ले लिया है ?
A. यूसी वेब (UC Web)
B. माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft Edge)
C. मोज़िला फ़ायरफॉक्स (Mozilla Firefox)
D. ओपेरा मिनी (Opera Mini)


17. निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का वैध उदाहरण नहीं है ?
A. लिनक्स (Linux)
B. गूगल क्रोम (Google Chrome)
C. गूगल एण्ड्रोइड (Google Android)
D. एम एस डॉस (MS-Dos)


18. एक स्थान जहां प्राप्त ईमेल को रखा जाता है ?
A. ट्रेश (Trash)
B. सब्जेक्ट (Subject)
C. इनबॉक्स (Inbox)
D. सीसी (Cc) और बीसीसी (Bcc)


19. वक्तव्य 1: बार कोड रीडर आउटपुट डिवाइस है।
वक्तव्य 2: प्रिंटर एक इनपुट डिवाइस है।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनें:

A. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं।
B. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
C. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।
D. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं।


20. आपके डेटा के साथ सेल में एम्बेडेड एक द्रश्य प्रवृत्ति सारांश देने वाले छोटे चार्ट हैं ?
A. एम्बेडेड चार्ट (Embedded Charts)
B. स्पार्कलाइन (Spark Line)
C. बार्डर लाइन (Borderline)
D. चार्ट्स स्टाइलस (Chart Styles)


21. निम्न में से कौन सा प्रोटोकॉल ईमेल सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है ?
A. SMTP
B. SMOP
C. SPOP
D. SUPP


22. निम्न में से कौन सा वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण नहीं है ?
A. इंटरनेट एक्सप्लोरर
B. ओपेरा
C. गूगल (Google)
D. मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स


23. तालिका में एक पंक्ति (डेटाबेस की) के रूप में भी जाना जाता है ?
A. फील्ड
B. रिकॉर्ड
C. डाटा टाइप
D. उपरोक्त में से कोई नहीं।


24. एन.टी.एफ़.एस. (NTFS) का पूरा रूप क्या है ?
A. नॉन ट्रान्सफर फ़ाइल सिस्टम
B. नॉन टेक्निकल फोल्डर सिस्टम
C. न्यू टेक्नोलोजी फ़ाइल सिस्टम
D. न्यू टेक्नोलोजी फोल्डर सिस्टम


25. वक्तव्य 1: हाई डिस्क इलेक्ट्रोमेग्नेटिक डिस्क का एक उदाहरण है।
वक्तव्य 2: ब्लू रे डिस्क ऑप्टिकल डिस्क का एक उदाहरण है।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुने:

A. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य2 गलत है।
B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
C. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
D. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है।


26. एमएस-एक्सैस में समान तालिका में अन्य फील्ड की गणना के आधार पर फील्ड बनाने के लिए कौन सा डेटा टाइप का उपयोग किया जाता है ?
A. केल्कुलेटेड (Calculated)
B. अटेचमेंट (Attachment)
C. टेक्स्ट (Text)
D. डेट/टाइम (Date/Time)


27. __________ एनीमेशन (animation) जैसे प्रभाव होते हैं, जब आप एमएस – पावरपाईंट में स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरे स्लाइड पर जाते हैं ?
A. पाइवोट टेबल (Pivot Table)
B. स्लाइड ट्रान्जीशन (Slide Transition)
C. स्पार्कलाइंस (Spark lines)
D. मेल मर्ज (Mail Merge)


28. किसी डोक्यूमेंट (document) में नया अनुच्छेद (paragraph) दर्ज करने के लिए, ______ कुंजी (key) दबाएँ ?
A. ENTER
B. ALT
C. ESC
D. CTRL


29. निम्न सॉफ्टवेयर का उपयोग अक्सर ईमेल एप्लिकेशन के रूप में किया जाता है और इसमें केलेंडर, कार्य प्रबन्धक आदि भी शामिल हैं ?
A. एमएस – आउटलुक
B. एमएस – एक्सेल
C. एमएस – एक्सैस
D. एमएस – वर्ड


30. पावर पॉइंट द्रश्य जो केवल पाठ (शीर्षक और बुलेट) प्रदर्शित करता है ?
A. स्लाइड शो
B. समरी (summary) व्यू
C. आउटलाइन व्यू
D. स्लाइड सोर्टेड व्यू


31. 'A:\FM\Tutorial\Holiday.bmp' पते में ‘A’ दर्शाता है ?
A. ड्राइव का नाम
B. शीर्ष-स्तर फोंल्डर
C. सबफोंल्डर
D. फ़ाइल का नाम


32. वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और किसी दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए आप प्रयोग करेंगे ?
A. एडिट (Edit)-> कॉपी फॉर्मेट (Copy Format )और एडिट (Edit)>पेस्ट फॉर्मेट(Paste Format )कमांड का
B. फॉर्मेट (Format)->कॉपी (Copy)में,कॉपी और अप्लाय फोर्मेटिंग (Copy and Apply Formatting ) डायलॉग बॉक्स का
C. होम टेब में फॉर्मेट पेंटर बटन का
D. एक्सेल में प्रतिलिपि बनाने पुर फॉर्मेट करने का कोई तरीका नहीं है


33. निम्न में से कौन सा कथन सबसे उपयुक्त है ?
A. उपयोगकर्ता एक स्लाइड से दूसरे स्थान पर जाने के लिए हाइपरलिंक का उपयोग कर सकते हैं।
B. उपयोगकर्ता हाइपरलिंक का उपयोग किसी नेटवर्क या इंटरनेट स्थान पर जाने के लिए कर सकते हैं।
C. उपयोगकर्ता हाइपरलिंक का उपयोग किसी अन्य फ़ाइल या प्रोग्राम में जाने के लिए कर सकते हैं।
D. उपरोक्त सभी


34. वाईफाई (WiFi) का पूरा रूप क्या है ?
A. वायरलेस वर्क्स फ़ाइन (Wireless works Fine)
B. वायरलेस फैक्टरी (Wireless Factory)
C. वायर फायर (Wire Fire)
D. वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity)


35. निम्न में से कौन सा शब्द एमएस वर्ड से संबधित नहीं है ?
A. क्लिप आर्ट (ClipArt)
B. प्रेजेंटेशन (Presentation)
C. हैडर और फूटर (Header and Footer)
D. बुकमार्क और हायपरलिंक (Bookmarks and Hyperlink)





Dear Students, आपको ये RSCIT Old Paper 26 Nov 2017 in Hindi केसा लगा, हमें  आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस Old Paper Quiz को अपने उन RSCIT Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।
 Thank U & Have A Nice Day☺https://rscitonlinetyarihindime.blogspot.com/


जरूरी सुचनाअगर आप RSCIT Exam की तैयारी करना चाहतें हैं तो, rscitonlinetyarihindime आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट है। यहां पर आप RSCIT के Mock Test के साथ-साथ RSCIT के Total Old Paper, RSCIT Exam के Notes इत्यादि पढ़ सकते हो और उनको डाउनलोड कर सकते हो।

नीचे Comment Box में हमे जरूर बताएं की, आपको हमारे द्वारा प्रदान किये गए "RSCIT RKCL Previous Paper:26 Nov 2017in Hindi with Mock Test (ALL RSCIT OLD PAPER)" कैसे लगे? और

आप इस RSCIT26 Nov 2017Old Paper को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर Share करें।

नोटयह वेबसाइट (https://rscitonlinetyarihindime.blogspot.com/) RSCIT Online Tyari के लिए Best RSCIT Website हैं। यहां पर आपको RSCIT का Complete Study Material मिल जायेगा।

फिर मिलेंगे !



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

01

native ads