rscitonlinetyarihindime

#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#computer #exam #prepareComputer tips or tricks, computer knowledge or tricks,computer gyaan , computerbasic details,computer or e-mitra rescit question,Learn RSCIT Assessment General Knowledge Questions And Answers For RSCIT Internel Assessment Exam. Rkcl Rscit Assessment 12 Microsoft Excel, Word And Powerpoint Question Answer Available In Hindi

गुरुवार, 14 मई 2020

RSCIT Old Paper 10 July 2016 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper 10 July 2016 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper  10 July 2016Hindi- if You are Get RSCIT Old Papers  10 July 2016Hindi Language for RSCIT & RKCL Exam With answer key, Here you can get RSCIT Old Paper  10 July 2016With Answers in Hindi for RSCIT Exam, we also share RSCIT Old Papers/ RSCIT Previous Papers Online test, We are provide Certified Old papers from VMOU, kota.
RSCIT Old Paper  10 July 2016in Hindi

आपका स्वागत हैं। 🙏.... तो चलिए RSCIT का Old Paper जो 28 Jan. 2015 को हुआ था, उसे हल करें !

--------------------------------------------------------------------------------------------
1. जब ईमेल भेजा जा रहा हो ............. संदेश की सामाग्री का वर्णन करती है ?
A. टू (to)
B. विषय (subject)
C. संलग्नक (Attachments)
D. उपरोक्त मे से कोई भी नही


2. डिजिटल सिस्टम मे सबसे छोटा यूनिट कोनसा है ?
A. बाइट
B. वर्ड
C. कैरेक्टर
D. बिट


3. Internet पर computer को विशिष्ट रूप से पहचान करने मे उपयोगी है ?
A. उपयोगकर्ता नाम पता
B. ईमेल पता
C. घर का पता
D. आईपी पता b


4. निम्न मे से कौन ईमेल सर्विस प्रोवाइडर (service provider) नहीं है ?
A. Outlook.com
B. जीमेल
C. याहू मेल
D. जावास्क्रिप्ट मेल


5. .................कम्प्यूटिंग अनुप्रयोगो ओर सेवाओ को वर्चुअलाइज्ड संसाधनो का उपयोग कर एक वितरित नेटवर्क पर चलने वाले को दर्शाता है ?
A. क्लाउड (Cloud)
B. डिस्ट्रीब्यूटेड (Distributed)
C. सॉफ्ट (Soft)
D. पेरेलल (Parallel)


6. एक पावरपोईंट प्रस्तुति मे ?
A. साउंड क्लिप डाली जा सकती है लेकिन फिल्म क्लिप नही
B. मूवी क्लिप डाली जा सकती है लेकिन ध्वनि क्लिप नही
C. मूवी क्लिप ओर ध्वनि क्लिप दोनों ही नहीं डाली जा सकती है
D. मूवी क्लिप ओर ध्वनि क्लिप दोनों ही डाली जा सकती है


7. ............एक खोज उपकरण है जो की internet से अपने स्वयं के परिणाम का उत्पादन करने के लिए किसी अन्य सर्च इंजिन के डाटा का उपयोग करता है ?
A. हिट्स
B. सर्च इंजिन
C. स्पाइडर्स
D. मेटासर्च इंजिन


8. किसी तालिका (table) मे उपलब्ध प्राथमिक कुंजी के गुण है ?
A. डुप्लीकेट नही (No Duplicates
B. रिक्त नही (not null )
C. ए ओर बी दोनों
D. उपरोक्त मे से कोई भी नही


9. निम्न मे से कौन सा विडियो को कोम्प्रेस्स (compress) करने के लिए प्रयोग होता है ?
A. JPEG
B. MPEG
C. MPEG ओर JPEG
D. उपरोक्त मे से कोई नही


10. निम्नलिखित मे से कौन सा वायरलेस लेंन का नुकसान नही है ?
A. विभिन्न कम्प्युटर्स से प्रसारण मे हस्तक्षेप (Interference)
B. डाटा का धीमी गति से संचरण
C. उच्च त्रुटि दर
D. उपरोक्त सभी


11. निम्न में से कौन सा इलेक्ट्रो – मैग्नेटिक डिस्क के अंतग्रत आता है ?
A. फ्लॉपि डिस्क
B. हार्ड डिस्क
C. ब्लू रे (Blu ray) डिस्क
D. (A) और (B) दोनों


12. निम्नलिखित में से कौनसी मेमोरी है जिसको प्रति सेकंड कई बार ताजा (refresh) होना आवश्यक होता है ?
A. स्टेटिक रैम
B. इ पी रॉम (EPROM)
C. डायनामिक रैम C
D. रोम (ROM)


13. एक हार्ड डिस्क ट्रैक (tracks ) में विभाजित होती है और जो ...................... में और विभाजित है ?
A. सेक्टर्स ( Sectors
B. क्लस्टर्स ( Clusters )
C. वैक्टर्स ( Vectors )
D. हेअडर्स ( Heads )


14. लोकेलिटी ऑफ रेफेरेंस ( locality of reference ) के सिद्धांत के उपयोग को सही ठहराते है ?
A. कैश मेमोरी (Cashe memory )
B. आभासी मेमोरी ( Virtual memory )
C. गैर पुन: - प्रयोज्य ( Non reusable )
D. पुन: - एंटरेबल (Re-enterable )


15. निम्नलिखित में से कौन सा अन्य तीन के समान नहीं है ?
A. मैक (MAC ) पता
B. भौतिक (Physical ) पता
C. हार्डवेयर पता
D. आईपी (IP) पता


16. निम्नलिखित में से कौनसी सबसे कम दायरे वाली वायरलेस संचार तकनीक है ?
A. माइक्रौवेव संचार
B. उपग्रह संचार
C. वाई–फ़ाई संचार
D. ब्लूटूथ संचार


17. कम्प्युटर प्रोग्राम का समूह जो कम्प्युटर के हार्डवेयर / सॉफ्टवेयर का प्रबंधन करता है ?
A. कंपाइलर सिस्टम
B. ऑपरेटिंग सिस्टम
C. ऑपरेशन सिस्टम
D. उपरोक्त में से कोई नही


18. निम्न में से कौनसा क्लाउड भंडारण प्लेटफॉर्म (Cloud Storage Platform ) का एक उदाहरण है ?
A. ड्रॉप बॉक्स
B. गूगल ड्राइव
C. माइक्रोसॉफ़्ट वन ड्राइव
D. उपरोक्त सभी


19. निम्नलिखित में से कौनसा हमें एमएस वर्ड में अलग – अलग व्यक्तियों को एक ही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है ?
A. मेल मर्ज (Mail merge )
B. मेल ज्वाइन ( Mail join )
C. मेल कॉपी (Mail copy )
D. मेल इन्सर्ट ( Mail insert )


20. पोट्रेट और लैंडस्केप हैं ?
A. कागज का आकार
B. पेज लेआउट
C. पेज ओरिएंटेशन
D. ऊपर के सभी


21. निम्नलिखित में से कौन सा यूआरएल ‘http://www.vmou.ac.in‘ में प्रोटोकाल का प्रतिनिधित्व करता है ?
A. Vmou
B. http
C. .ac.in
D. www.vmou.ac.in


22. निम्नलिखित में से कौनसा माइक्रो- कम्प्युटर का एक उदाहरण है ?
A. नेटबूक
B. PDA
C. डेस्कटॉप
D. उपरोक्त सभी


23. A1 से A5 सेल में मौजूद डेटा का जोड़ करने के लिए सही सूत्र क्या है ?
A. =SUM(A5:A1)
B. =SUM(A1:A5)
C. =SUM(A1, A2, A3, A4, A5)
D. उपरोक्त सभी


24. वक्तव्य I : रेम एक वोलाटाइल मेमोरी है ।
वक्तव्य II : हार्ड डिस्क एक नॉन – वोलाटाइल मेमोरी है ।
सही विकल्प चुने.

A. दोनों वक्तव्य I और वक्तव्य II सही हैं ।
B. वक्तव्य I सही है और वक्तव्य II गलत हैं ।
C. वक्तव्य I गलत है और वक्तव्य II सही हैं ।
D. दोनों वक्तव्य I और वक्तव्य II गलत हैं ।


25. एक ऑन –लाइन वाणिज्यक साइट जैसे कि Amazon.com …………… का एक उदाहरण हैं ?
A. ई – कॉमर्स के डेटाबेस अनुप्रयोग
B. एकल – उपयोगकर्ता (Single –user ) डेटाबेस अनुप्रयोग
C. बहूउपयोगकर्ता (Multiuser) डेटाबेस अनुप्रयोग
D. डाटा खनन (Data mining ) डेटाबेस अनुप्रयोग


26. एमएस एक्सेल में, ............ पंक्ति और स्तम्भ का प्रतिच्छेद होता है ?
A. सेल (Cell)
B. शेल (Shell)
C. फॉर्मूला
D. फंकशन (Function)


27. कम्प्युटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक करेक्टेर का एक ASCII मूल्य होता है जिसका पूरा नाम है ?
A. American Stock Code for Information Interchange
B. African Standard Code for Information Interchange
C. Adaptable Standard Code for Information Change
D. American Standard Code for Information Interchange


28. वक्तवय I : स्टार, मेष (mesh), हेक्सागोन (Hexagon) ओर ट्री (tree) नेटवर्क topology है।
वक्तव्य II : ट्विस्टेड पेयर (Twisted Pair) ओर को-ओक्सिअल (Co-Axial) नेटवर्क केबल है।
उपरोक्त वक्तव्यो के संदर्भ मे सही विकल्प चुने :

A. दोनों वक्तव्य I ओर वक्तव्य II सही है।
B. वक्तव्य I सही है ओर वक्तव्य II गलत है।
C. वक्तव्य I गलत है ओर वक्तव्य II सही है।
D. दोनों वक्तव्य I ओर वक्तव्य II गलत है।


29. निम्नलिखित मे से कोन सा इंस्टेंट मेसेजिंग अनुप्रयोग है? A. व्हाट्सएप्प (Whats App) B. गूगल वॉयस (Google Voice) C. फेसबूक मेसेंजर नीचे दिये गए code मे से सही उत्तर का चयन करे ?
A. केवल (a),(b)
B. केवल (a)
C. केवल (a),(c)
D. (a),(b),(c)


30. निम्न मे से कौन सा शब्द “QWERTY” से संबंधित है ?
A. की बोर्ड
B. माउस
C. हार्ड डिस्क
D. मॉनिटर


31. .........चित्र, एनिमेशन एवं विभिन्न टेक्स्ट स्टायलस को जोड़कर एक यूजर इंटरैक्टिव वेबपेज मे बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A. एचटीएमएल
B. जावा एप्लेट
C. एचटीटीपी
D. इनमे से कोई नहीं


32. HTML क्या बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A. वेब सर्वर
B. वेब क्लाईंट
C. प्रोटोकॉल
D. वेब पृष्ठ


33. एक असेंबली (assembly) भाषा मे इस्तेमाल किया प्रतीक क्या कहलाता है ?
A. फॉर्मूला
B. अससेंबलेर
C. निमोनिक्स (Mnemonics)
D. उपरोक्त सभी


34. यह देखने, परिवर्तन, ओर अलग अलग तरीको से डाटा का विश्लेषण करने के लिए एक डेटाबेस ऑब्जेक्ट है ?
A. फॉर्म (Form)
B. क्वेरी (Query)
C. रिपोर्ट (Report)
D. उपरोक्त मे से कोई नही


35. मॉडेम से संबंधित है ?
A. डिजिटल सिग्नल से एनालॉग सिग्नल मे रूपांतरित ओर इसके विपरीत
B. मॉड्युलेशन (Modulation) ओर डीमॉड्युलेशन (Demodulation)
C. A ओर B दोनों सही है
D. उपरोक्त से कोई भी नहीं





Dear Students, आपको ये RSCIT Old Paper 10 July 2016 in Hindi केसा लगा, हमें  आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस Old Paper Quiz को अपने उन RSCIT Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।
 Thank U & Have A Nice Day☺https://rscitonlinetyarihindime.blogspot.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

01

native ads