rscitonlinetyarihindime

#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#computer #exam #prepareComputer tips or tricks, computer knowledge or tricks,computer gyaan , computerbasic details,computer or e-mitra rescit question,Learn RSCIT Assessment General Knowledge Questions And Answers For RSCIT Internel Assessment Exam. Rkcl Rscit Assessment 12 Microsoft Excel, Word And Powerpoint Question Answer Available In Hindi

गुरुवार, 14 मई 2020

RSCIT Old Paper 1 May 2016 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper 1 May 2016 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

आपका स्वागत हैं। 🙏.... तो चलिए RSCIT का Old Paper जो 28 Jan. 2015 को हुआ था, उसे हल करें !

--------------------------------------------------------------------------------------------
1. एच. टी. एम. एल. का पूरा नाम है ?
A. हाइपर टेक्स्ट मशीनी भाषा
B. उच्च तकनीक मार्कअप भाषा
C. हस्तलिखित मल्टीमीडिया भाषा
D. हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा


2. निम्न में से कोनसी सोशियल नेटवर्किंग साइट नहीं है ?
A. विकिपीडिया
B. माईस्पेस
C. फ्लिकर
D. फेसबुक


3. अवांछित ई-मेल कहलाती है ?
A. जंक
B. फ्लेम
C. स्पैम
D. लर्क


4. निम्न में से किसका प्रयोग पृष्ठ सं अथवा डाक्यूमेंट सम्बन्धी सूचना देने के लिए होता है ?
A. फुटनोट
B. बुकमार्क
C. हेडर/फूटर
D. कैप्शन


5. एक्सेल में चार्ट बनाते समय , किसी विशेष सूचना को मुख्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
A. लीजेंड
B. टाईटल
C. डेटा लेबल
D. शीट के नाम


6. ..................... का प्रयोग नेटवर्क को बाह्य आक्रमण से बचाने में होता है ?
A. फायरवाल
B. डी.एन.एस.
C. एक्स्ट्रानेट
D. फॉरट्रेस


7. अंतरसंबंधित डेटा के समूह को कहते हैं ?
A. डेटाबेस
B. टेबल
C. शीट
D. फाइल


8. निम्न में से कौन ऑप्टिकल संग्रहण डिवाईस है ?
A. हार्ड डिस्क
B. फ्लैश मेमोरी कार्ड्स
C. यू.एस.बी. ड्राईव
D. डी.वी.डी.


9. ............ एक एकल प्रोग्राम है , जिसमे वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट एव डेटाबेस मैनेजर की सुविधा होती है ?
A. इंटीग्रेटेड पैकेज
B. बेसिक एप्लीकेश्न
C. सॉफ्टवेयर सूट
D. स्पेशलाइज्ड एप्लीकेशन


10. इंटरनेट के प्रयोग द्वारा वस्तुओं के क्रय – विक्रय को कहते हैं ..............?
A. ई – कौमर्स
B. ई – सेल
C. ई – डील
D. आई – कॉमर्स


11. आपके कम्प्युटर में विभिन्न नेटवर्क कनैक्शनों को सेट करने के लिए आप कम्प्युटर में निम्न में से किस ऑप्शन का प्रयोग करेंगे ?
A. नेटवर्क तथा शेयरिंग सेंटर
B. मॉय नेटवर्क
C. वायरलेस नेटवर्क
D. नेटवर्क सेट-अप


12. इंटरनेट पर फाइलों के आदान – प्रदान के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
A. एच.टी.टी.पी.
B. टी.सी.पी.
C. एफ.टी.पी
D. एस.एम.टी.पी.


13. किसी बाह्य प्रोग्राम से आपके कम्प्युटर को सुरक्षित रखने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है ?
A. फाइल कंप्रेशन प्रोग्राम्स
B. एंटिवाइरस प्रोग्राम्स
C. बैकअप प्रोग्राम्स
D. ट्रबलशूटिंग प्रोग्राम्स


14. हार्ड–डिस्क की कार्य–क्षमता बढ़ाने के लिए निम्न में से कौनसी तकनीक का प्रयोग होता है ?
A. डिस्क कैशिंग
B. फाइल कंप्रेशन व डिकंप्रेशन
C. रेड (RAID)
D. उपरोक्त सभी


15. दो कम्प्युटरों के बीच डेटा स्थानान्तरण के नियमों को कहते हैं ?
A. इंटरकनैक्शन
B. टोपोलोजी
C. प्रोटोकॉल
D. नेटवर्क


16. सबसे ज्यादा प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है ?
A. एम.एस.-डॉस
B. यूनिक्स
C. मैकिंटोश
D. विंडोज


17. बहु-विकल्पी परीक्षणों में उत्तर-पुस्तिका को स्वत: जाँच लेता है ?
A. ऑप्टिकल केरेक्टर रीडर
B. मैग्नेटिक इंक केरेक्टर रीडर
C. ऑप्टिकल मार्क रीडर
D. बार कोड रीडर


18. एक कंप्यूटर ‘बूट’ नहीं हो सकता यदि उसमें निम्न नहीं हो ?
A. इंटरप्रेटर
B. कम्पाइलर
C. ऑपरेटिंग सिस्टम
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


19. कॉलेजों / विश्व-विध्यालयों में विध्यार्थियों की पहचान के लिए इस कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
A. स्मार्ट कार्ड
B. ग्राफिक्स कार्ड
C. मॉडेम कार्ड
D. एडेप्टेशन कार्ड


20. ऐसी तकनीक जो कम्प्युटर तंत्र को मनुष्य की तरह अनुसरण करने की क्षमता देती है ?
A. वर्चुअल रियलिटी
B. रोबोटिक्स
C. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
D. उपरोक्त सभी


21. कंप्यूटर के जनक के नाम से कौन जाना जाता है ?
A. बिल गेट्स
B. लैरी पेज
C. चार्ल्स बाबेज
D. लेडी लारा


22. निम्न में से कौन-सा ‘इनपुट’ डिवाइस है ?
A. मॉनिटर
B. प्रिंटर
C. की-बोर्ड
D. सर्वर


23. निम्न में से किसका संबंध कंप्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है ?
A. एंड्राइड
B. i7
C. सेलेरॉन
D. ड्यूल कोर


24. कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित पिक्सल की संख्या स्क्रीन.........के नाम से जाने जाते हैं।
A. रिफ्रेश दर
B. कलर गहराई
C. रेसोलुशन
D. दृश्य नाप


25. सूचना का समूह क्या है ?
A. प्रिंटर
B. फ़ाइल
C. पाथ (रास्ता)
D. प्रिंट आउट


26. निम्न में से कौन-सा इंटरनेट एक्सप्लोरर नहीं है ?
A. क्रोम
B. फायरफॉक्स
C. सफारी
D. गूगल प्लस


27. वॉयस बैंड को इस नाम से भी जाना जाता है ?
A. लो बैंडविड्थ
B. बेसबैंड
C. ब्रॉडबैंड
D. मीडियम बेंडविड्थ


28. रेम से तात्पर्य है ?
A. रियली (वास्तविक) एकसेसिबल मेमोरी
B. रेंड़म एक्सेस मेमोरी
C. रेंड़म एवेलेबल (उपलब्ध) मेमोरी
D. रीड एक्सैस मेमोरी


29. निम्न मे कौन सी हार्ड डिस्क ज्यादा सूचना स्टोर करेगी ?
A. 24 MB
B. 2400 KB
C. 240 MB
D. 24 GB


30. कौनसे फ़ाइल विस्तारक (extension) केवल ग्राफिक्स फ़ाइल को बताता है ?
A. BMP ओर GIF
B. PEG ओर TXT
C. TXT ओर STK
D. BMP ओर DOC


31. विंडोज का कोनसा प्रोग्राम फाइलों ओर फ़ोल्डरों को व्यवस्थित करने के काम आता है ?
A. विंडोज कंट्रोल पेनल
B. विंडोज ऐसेसरिज
C. माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस
D. विंडोज एक्सप्लोरर


32. URL क्या होता है ?
A. एक ई-मेल पता
B. वर्ल्ड वाइड वेब के एक पेज का पता
C. एक वेब-साइट का टाइटल
D. कम्प्युटर तथा प्रिंटर के मध्य कम्यूनिकेशन की विधि


33. स्प्रेडशीट मे एक पंक्ति तथा कॉलम का इंटरसेक्शन कहलाता है ?
A. सेल
B. आयत
C. रेंज
D. बॉक्स


34. डेटा को किसी क्रम मे व्यवस्थित करने की प्रक्रिया है ?
A. सर्चिंग
B. मर्जिग
C. सॉर्टिंग
D. स्टोरिंग


35. माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड द्वारा किसका निर्माण नहीं किया जा सकता ?
A. मेल मर्ज
B. मेमो
C. प्रेजेंटेशन
D. टर्म पेपर




Dear Students, आपको ये RSCIT Old Paper 1 May 2016 in Hindi केसा लगा, हमें  आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस Old Paper Quiz को अपने उन RSCIT Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।
 Thank U & Have A Nice Day☺ 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

01

native ads