rscitonlinetyarihindime

#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#computer #exam #prepareComputer tips or tricks, computer knowledge or tricks,computer gyaan , computerbasic details,computer or e-mitra rescit question,Learn RSCIT Assessment General Knowledge Questions And Answers For RSCIT Internel Assessment Exam. Rkcl Rscit Assessment 12 Microsoft Excel, Word And Powerpoint Question Answer Available In Hindi

रविवार, 17 मई 2020

RSCIT Old Paper 16 July 2017 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper 16 July 2017  in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper 16 july 2017     Hindi- if You are Get RSCIT Old Papers16 july 2017     Hindi Language for RSCIT & RKCL Exam With answer key, Here you can get RSCIT Old Paper16 july 2017     With Answers in Hindi for RSCIT Exam, we also share RSCIT Old Papers/ RSCIT Previous Papers Online test, We are provide Certified Old papers from VMOU, kota.

RSCIT Old Paper 16 july 2017     Hindi- if You are Get RSCIT Old Papers16 july 2017     Hindi Language for RSCIT & RKCL Exam With answer key, Here you can get RSCIT Old Paper16 july 2017     With Answers in Hindi for RSCIT Exam, we also share RSCIT Old Papers/ RSCIT Previous Papers Online test, We are provide Certified Old papers from VMOU, kota.   https://rscitonlinetyarihindime.blogspot.com/

आपका स्वागत हैं। 🙏.... तो चलिए RSCIT का Old Paper जो 28 Jan. 2015 को हुआ था, उसे हल करें !

आपको बता दूँ! मेरे पास   all RSCIT Old Paper हैं। 

--------------------------------------------------------------------------------------------
1. किस प्रकार का व्यक्तिगत (personal) ईमेल खाता आम तौर पर अपने computer पर ईमेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है ?
A. माइक्रोसॉफ़्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)
B. IMAP
C. POP 3
D. HTTP


2. आप एमएस-विंडोज 10 में निःशुल्क मोबाइल एप्लिकेशन और गेम प्राप्त निम्न से कर सकते है ?
A. Windows store से
B. Microsoft Apps से
C. Android Apps से
D. Screen Cast से


3. डोमेन नाम (domainname) का पता लगाने और इसे इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रैस (addresses) में अनुवाद करने के लिए निम्न में से कौन उत्तरदायी है ?
A. एच टी टी पी (http)
B. एच टी टी पीएस (https)
C. यूआरएल (url)
D. डीएनएस (dns)


4. ई-मेल पते का सही उदाहरण क्या है? निम्नलिखित से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें ?
A. rscit॰vmou@gmail॰com
B. rscit@vmou॰ac॰in
C. rscit॰vmou॰ac॰in
D. विकल्प (a)और (b) सही हैं।


5. एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोंल्डर या प्रोग्राम फंकशन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो वह उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित करता है ?
A. इकोंस (icons)
B. टास्कबार(taskbar)
C. कमण्ड्स (commands)
D. सिस्टम ट्रे (system tray)


6. निम्न मे से फ़ाइल/ फोंल्डर कों रीसायकल बिन (recycle bin) से भी स्थायी रूप से हटाने के लिए शॉर्टकट कुंजी कौन सी हैं ?
A. shift+delete
B. alt+delete
C. ctrl+delete
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


7. एक अलग शीट में स्थित सेल से डेटा प्राप्त करने कों कहा जाता हैं।
A. एकसेसइंग (accessing)
B. अपडेटइंग (updating)
C. रेफेरेंसइंग (referencing)
D. फग्सनइंग (functioning)


8. एमएस-एक्सेल 2010 में,एक संख्यात्मक मान कों लेबल मान के रूप में माना जा सकता है यदि इसके पहले लगा है ?
A. विस्मयादीबोधक (!)
B. अपोस्टोफ़े (‘)
C. हैश (#)
D. टिल्ड (~)


9. दस्तावेज़ (document) में “हाइपरलिंक डालने” की शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
A. Ctrl+k
B. Ctrt+l
C. Ctrl+h
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


10. एमएस एक्सेल 2010 में विंडो (window) कों दो में विभाजित करने के लिए कौन से मेनू विकल्प का उपयोग किया जाता है?
A. view-split
B. view-window-split
C. window-split
D. format-window


11. इंटरनेट पर कम्प्युटर -------- के माध्यम से विशिष्ट रूप से पहचाना जाता है ?
A. आईपी पता
B. वेब पता
C. ई – मेल पता
D. घर का पता


12. एमएस वर्ड में --------- हमें विभिन्न व्यक्तियों को एक ही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है ?
A. मेल जोइन (Mail Join)
B. मेल पेस्ट (Mail Paste)
C. मेल मर्ज (Mail Merge)
D. मेल इन्सर्ट (Mail insert)


13. किस डेटा ट्रान्सफर माध्यम की डेटा स्थानांन्तरण की दर सबसे अधिक है ?
A. टविसटेडतार (Twisted Pair Wire)
B. आप्टिकल फाइबर (Optical Fiber)
C. सह-अक्षीय केबल (Co-axial Cable)
D. उपरोक्त से कोई नहीं


14. 'बस टोपोलोजी' में लिंक और नोड्स कैसे जुड़े होते है ?
A. प्रत्येक नोड एक केबल से जुड़ा होता है।
B. प्रत्येक नेटवर्क होस्ट एक पाइंट-टू-पाइंट कनेकशन के साथ एक केंद्रीय कैन्द्र से जुड़ा होता है।
C. A और B
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


15. विंडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट(inbuilt) option हमे एकल स्क्रीन पर चार विंडोज (windows) तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है ?
A. असिस्ट (Assist)
B. स्क्रीन असिस्ट (Screen Assist)
C. स्नेप असिस्ट (Snap Assist)
D. प्रिंटस्क्रीन असिस्ट (Printscreen Assist)


16. निम्न में से कौन सा ऐप स्टोर (App Store) नहीं है ?
A. विंडोज स्टोर (Windows store)
B. गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store)
C. एप्पल ऐप स्टोर (Apple App Store)
D. उपरोक्त सभी एप्प स्टोर है।


17. एमएस एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कौन से डेटा प्रकार दर्ज या बदल नहीं सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुने ?
A. आटोनम्बर (AutoNumber)
B. डेट/टाइम (Date/Time)
C. आटोटेक्स्ट (AutoText)
D. उपरोक्त सभी


18. एम.एस.पावरपोइंट 2010 की फ़ाइल को बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुने।
A. फ़ाइल टैब (File Tab) पर क्लिक करे और फिर क्लोज़ विकल्प (Close option पर क्लिक करे/चुने ।
B. कीबोर्ड की शॉर्टकट ctrl+w का प्रयोग कर सकते है।
C. आप विंडो के ऊपरी दाए भाग पर दिखाई देने वाले क्लोज़ बटन पर क्लिक कर सकते है।
D. उपरोक्त सभी


19. ब्राउज़र क्लाइंट एक क्लाइंट अनुप्रयोग है जो किसी अनुप्रयोग है जो किसी किसी उपयोगकर्ता कम्प्युटर पर चलता है जो वेब सर्वर से संपर्क करता है और जानकारी के लिए अनुरोध भेजता है।
A. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
C. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।
D. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।


20. हैकर्स (hackers) या दुर्भावपूर्ण (malicious ) सॉफ्टवेयर (जैसे कि वर्म (worms) )को नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्युटर तक पहुँचने से रोकने में कौन सहायता करता है ?
A. यूडीपी (UDP)
B. टीसीपी (TCP)
C. फायरवॉल (Firewall)
D. आईपी (IP)


21. -------- अकाउंट (account) एक विशेष अकाउंट है जिंनका इस्तेमाल विंडोज 10 में सिस्टम सेटिंग या अन्य लोगो के अकाउंट में कुछ बदलाव करने के लिए किया जाता है।
A. एडमिनिस्ट्रेटर (Administrator)
B. स्टैंडर्ड (Standard)
C. कैसुयल (Casual)
D. सुपर (super)


22. document में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एमएस वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है ?
A. ट्रेक चेंजेज (Track Change)
B. मॉनिटर चेंजेस (Monitor changes)
C. एडिट डॉक्यूमेंटस (Edit Document)
D. लेट्स प्ले (Let's play)


23. ड्रोन (Drone) क्या है ?
A. वेब ब्राउजर
B. वाई-फ़ाई प्रोद्योगिकी
C. एक मानव रहित हवाई वाहन
D. वायरलेस चार्जर


24. निम्नलिखित में उपयूक्त विकल्प चुने ?
A. मोज़िला फायरफॉक्स, सफारी, गूगल क्रोम वेब ब्राउजर के उदाहरण है।
B. विंडोज 7, एण्ड्रोइड, लिनक्स ऑपरेटिंग केई सिस्टम उदाहरण है।
C. मॉनिटर, प्रिन्टर, वेबकैम हार्डवेयर डिवाइसो के उदाहरण है।
D. सभी विकल्प सही है।


25. एम आई सी आर (MICR) का पूरा रूप क्या है ?
A. माऊस इंटर कोडिंग रिकाग्निशन
B. मेग्नेटिक इंटर कोल्डिंग रिकाग्निशन
C. मेग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन
D. मेन इंटर कोडिंग रिकाग्निशन


26. निम्नलिखित में से कौन साइइंपेक्ट (impact) प्रिंटर का एक उदाहरण है ?
A. लेजर प्रिंटर (Laser printer)
B. इंक जेट प्रिंटर (ink jet printer)
C. डॉट मैट्रिक प्रिंटर (Dot matric printer)
D. उपरोक्त से कोई नहीं


27. आज इन्टरनेट बैंकिंग -------- का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित वेबसाइट को उपयोग करने के अलावा लेनदेन को ओर सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त क्रेडेंटियल्स सुरक्षा तत्व के रूप में ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजते है ?
A. ओपन ट्रान्सेक्शन पासवर्ड
B. ओपन टाइम पासवर्ड
C. पीडीएफ़ (PDF)
D. वन टाइम पासवर्ड


28. ----------- एक शक्तिशाली रिलेशनल डेटा बेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग डेटा के साथ जानकारी को ट्रेक करने ,साझा करने और रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है।
A. एम एस – वर्ड 2013
B. एमएस – एक्सेस 2010
C. एमएस – आउटलुक 2010
D. एम एस – एक्सेल 2010


29. एमएस एक्सेस 2010 में डिफोल्ट डेटा टाइप क्या होता है ?
A. नंबर (Number)
B. टेक्स्ट (Text)
C. करेंसी (Currency)
D. वेरकेर (Varchar)


30. एमएस एक्सेस 2010 में इंडेक्सेस (indexes) क्यो बनाए जाते है ?
A. यह तेजी से रिकॉर्ड खोजने और सार्ट करने के लिए एक्सेस की सहायता कर सकता है।
B. यह डेटाबेस के लॉजिकल व्यू को बदल सकते है।
C. यह डेटाबेस के डिजाइन दृश्य को बदल सकते है।
D. एमएस-एक्सेस 2010 में इसका कोई उपयोग नहीं है।


31. एस क्यू एल (sql)का पूरा रूप क्या है ?
A. स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लेंगवेज(structured query language)
B. स्ट्रक्चर्ड क्वेश्चन लेंगवेज(structured question list)
C. स्माल क्वेरी लेंगवेज (small query language)
D. सोफिस्तिकेटेड क्वेश्चन लिस्ट (sophisticated question list)


32. एमएस वर्ड 2010 में आपको कौन सा मेनू टैब फॉन्ट शैली बदलने की अनुमति देता है ?
A. फॉर्मेट टैब (Format Tab)
B. फॉन्ट टैब (Font Tab)
C. होम टैब (Home Tab)
D. रिव्यू टैब (Review Tab)


33. एमएस-एक्सेल 2010 में फंक्शन विभाजक द्वारा विभाजित संख्या के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा ?
A. mod()
B. fact()
C. round()
D. div()


34. एमएस-एक्सेस 2010 में किसी आइटम की कीमत कों संचित करने के लिए कौनसा डेटा प्रकार उपयोग करना बेहतर है?
A. करेंसी(currency)
B. आटोनंबर(autonumber)
C. नंबर(number)
D. टेक्स्ट(text)


35. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक (personal information manager) के रूप में भी जाना जाता है ?
A. माइक्रोसॉफ़्ट आउटलूक (Microsoft Outlook)
B. माइक्रोसॉफ़्ट पेंट (Microsoft Paint)
C. Microsoft ओवरलुक (Microsoft Overlook)
D. माइक्रोसॉफ़्ट एक्सैस (Microsoft Access)




Dear Students, आपको ये RSCIT Old Paper 16 July 2017 in Hindi केसा लगा, हमें  आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस Old Paper Quiz को अपने उन RSCIT Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।
 Thank U & Have A Nice Day☺https://rscitonlinetyarihindime.blogspot.com/


Thank U & Have A Nice Day☺
जरूरी सुचनाअगर आप RSCIT Exam की तैयारी करना चाहतें हैं तो, rscitonlinetyarihindime आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण वेबसाइट है। यहां पर आप RSCIT के Mock Test के साथ-साथ RSCIT के Total Old Paper, RSCIT Exam के Notes इत्यादि पढ़ सकते हो और उनको डाउनलोड कर सकते हो।

नीचे Comment Box में हमे जरूर बताएं की, आपको हमारे द्वारा प्रदान किये गए "RSCIT RKCL Previous Paper:16 july 2017     in Hindi with Mock Test (ALL RSCIT OLD PAPER)" कैसे लगे? और

आप इस RSCIT 16 july 2017     Old Paper को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर Share करें।

नोटयह वेबसाइट (https://rscitonlinetyarihindime.blogspot.com/) RSCIT Online Tyari के लिए Best RSCIT Website हैं। यहां पर आपको RSCIT का Complete Study Material मिल जायेगा।

फिर मिलेंगे !


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

01

native ads