rscitonlinetyarihindime

#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#computer #exam #prepareComputer tips or tricks, computer knowledge or tricks,computer gyaan , computerbasic details,computer or e-mitra rescit question,Learn RSCIT Assessment General Knowledge Questions And Answers For RSCIT Internel Assessment Exam. Rkcl Rscit Assessment 12 Microsoft Excel, Word And Powerpoint Question Answer Available In Hindi

रविवार, 17 मई 2020

RSCIT Old Paper 7 May 2017 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper  7 May 2017  in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper  7 May 2017  in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

आपका स्वागत हैं। 🙏.... 
तो चलिए RS-CIT का Old Paper जो 28 Jan. 2015 को हुआ था, उसे हल करें !

--------------------------------------------------------------------------------------------
1. एमएस वर्ड में लैंडस्केप (Landscape) क्या है ?
A. पृष्ठ ओरिएन्टेशन (Page Orientation)
B. पेपर साइज़ (Paper Size)
C. पृष्ठ लेआउट (Page Layout)
D. फॉन्ट शैली (Font Style)


2. मैक्रो (macro) क्या है?
A. छोटे ऐड- ऑन (add –on) प्रोग्राम जो बाद में इंस्टॉल किए जाते है यदि आपको उनकी आवश्यकता है।
B. निम्न (low level) प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा
C. उच्च (high level) प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा
D. वीबीए (VBA) का उपयोग करके दोहराव कार्यो को स्वचालित करने के लिए एम एस वर्ड/एक्सेल/एक्सैस/पावरपोईंट में बनाए गए छोटे प्रोग्राम।


3. अगर कोई कम्प्युटर चालू है लेकिन सिस्टम रीसेट पर प्रतिक्रिया नही देता तो आम तौर पर यह क्या कहा जाता है:
A. हैंग (hang)
B. डैड (dead)
C. इन्सैनसिटिव (insensitive)
D. उपरोक्त में से कोई नही


4. ______ भंडारण एक सेवा मॉडल (service model) है जिसमे डेटा को अनुरक्षित, प्रबंधित और दूरस्थ रूप से बैकअप किया जाता है और उपयोगकर्ताओ को आम तौर पर नेटवर्क (आमतौर पर इंटरनेट) के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
A. स्ट्रोर्म (storm)
B. रेन (rain)
C. क्लाउड (cloud)
D. कोल्ड (cold)


5.
विंडोज 10 में कोनसा वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर (internet explorer) से बदल दिया गया है?

A. गूगल क्रोम (google chrome)
B. माइक्रोसॉफ़्ट एज (Microsoft edge)
C. यूसी वेब (UC web)
D. ओपेरा मिनी (opera mini)


6. ______ एक फोंल्डर है जो आपके द्वारा हटाए गए फ़ाइलो और फोल्डरों के लिए अस्थायी संग्रहण प्रदान करता है । ?
A. फ़ाइल एक्सप्लोरर (file explorer)
B. कैल्कुलेटर (calculator)
C. रीसाइकल बिन (recycle bin)
D. स्निपिंग टूल (snipping tool)


7. एमएस –एक्सैल में मान ले कि सेलो B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान है। इन सेलो’ में मौजूद मूल्यो की औसत पाने के लिए सही सूत्र क्या है?
A. =AVG (B1, B2, B3)
B. =COUNT (B1, B2, B3)/3
C. =AVERAGE (B1:B3)
D. उपरोक्त सभी


8. एक नई प्रेजेंटेशन ____________ से बनाई जा सकती है ?
A. डिज़ाइन टेम्पलेट (Design Template)
B. मौजूदा प्रेजेंटेशन (Sample Templates)
C. खाली प्रेजेंटेशन (Blank Presentation)
D. उपरोक्त सभी


9. एक ______________ कुंजी में एक या एक से अधिक फील्ड होती है जो एमएस एक्सैस (MS Access) में प्रत्येक रिकॉर्ड को विशिष्ट रूप से तालिका (टेबल) के रूप इन पहचानती हैं।
A. टेक्स्ट (Text)
B. फील्ड (Field)
C. सेकेंडरी (Secondary)
D. प्राइमरी (Primary)


10. निम्नलिखित में कौन सा अटैक (attack) मूल संदेश (Original Message) को संशोधित (Modify) करता है ?
A. पैसिव अटैक (Passive Attack)
B. एक्टिव अटैक (Active Attack)
C. थ्रेड अटैक (Thread Attack)
D. रीप्ले अटैक (Replay Attack)


11. एक ______________ नेटवर्क या इंटरनेट के माध्यम से आपके कम्प्युटर तक पहुँच प्राप्त करने से हेकर्स या दुर्भाग्यपूर्ण सॉफ्टवेयर को रोकने में मदद कर सकता है।
A. कंट्रोल पैनल (Control Panel)
B. एंटिवायरस (Antivirus)
C. फायरवाल (Firewall)
D. एमएस-ऑफिस (MS-Office)


12. एमएस एक्सैस (MS Access) में डिफ़ाल्ट डेटा प्रकार है ?
A. टेक्स्ट (Text)
B. करेंसी (Currency)
C. नंबर (Number)
D. Yes/No


13. निम्न में से कौनसी सबसे अधिक गति की मोबाइल संचार तकनीक है ?
A. 4G(LTE)
B. 4G (WiMax)
C. 4G (HSPA+)
D. 3G


14. निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल ओपेर्टिंग सिस्टम का उदाहरण है?
A. यूनिक्स (UNIX)
B. विंडोज एक्सपी (windows xp)
C. एंड्रॉइड (Android)
D. लिनक्स (Linux)


15. निम्न मे से कौन सॉफ्टवेयर सिस्टम का एक उदाहरण नही है जिसे वर्ल्ड वाइड वेब पर जानकारी खोजने के लिए डिज़ाइन किया गया है?
A. पेंट (paint)
B. बिंग (Bing)
C. yahoo
D. गूगल (Google)


16. यदि सोर्स डाटा (source data) बदल गया हो तो एमएस एक्सेल में कौनसा पिवोट टेबल टूल मे डाटा को अपडेट करता है?
A. फॉर्मेट रिपोर्ट (Format Report)
B. रिफ्रेश (refresh)
C. पिवोट टेबल (pivot table)
D. शो डिटेल्स (show details)


17. ________ एक नेविगेशन सिस्टम है जोकि आपका फोन वायरलेस प्रदाता के नेटवर्क के जरिए आपको जगह – जगह लाने के लिए उपयोग आता है।
A. ब्लूटूथ (Bluetooth)
B. वाइमैक्स (WiMAX)
C. जीपीएस (GPS)
D. जीपीआरएस (GPRS)


18. डुप्लिकेट स्लाइड बनाने के लिए शॉर्ट कट कुंजी क्या है?
A. Ctrl + L
B. Ctrl + M
C. Ctrl + N
D. Ctrl + C


19. डीवीडी-आर (DVD-R) का पूरा रूप है
A. डिजिटल विडियो डिस्क – रीडएबल (Digital Video Disk – Readable)
B. डिस्क विडियो डिजिटल – रीडएबल (Disk Video Digital – Readable)
C. डिजिटल विडियो डिस्क – रिकॉर्डएबल (Digital Video Disk – Recordable)
D. डिजिटल विडियो डिस्क - रिकर्सिवे (Digital Video Disk – Recursive)


20. निम्नलिखित में से कौन सा डिफॉल्ट फ़ाइल प्रकार आउटलुक 2010 में मेलबॉक्स कंटैंट को एक्सपोर्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है?
A. .pst
B. .jpg
C. .mp3
D. .txt


21. निम्नलिखित में से कौनसी पहली पीढ़ी के कम्प्युटर का मुख्य घटक है ?
A. इंटेग्रटेड सर्किट (Integrated Circuits)
B. ट्रान्जिस्टर्स (Transistors)
C. ट्रान्जिस्टर्स (Transistors)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


22. प्रिंटर उत्पादन की गुणवत्ता को _________ में मापा जाता है।
A. डीपीआई (DPI)
B. हर्ट्ज (Hertz)
C. रेसोल्यूशन (Resolution)
D. बिट्स प्रति सेकंड (Bits per second)


23. निम्नलिखित में से कौनसी भुगतान विधि(यां) ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स द्वारा मान्य हैं? सबसे उचित विकल्प चुनें।
A. डिलिवरी पर कैश (Cash on Delivery)
B. क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड (Credit Card / Debit Card)
C. नेट बैंकिंग (Net Banking)
D. उपरोक्त सभी


24. यूआरएल (URL) का एक वैध्य उदाहरण है :
A. C:\vmou\rscit
B. http://www.vmou.ac.in
C. rscit@vmou.ac.in
D. 12;33;44;89;65


25. ए.एल.यू. (ALU) का पूरा रूप क्या है?
A. अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit)
B. अस्सकी लॉजिक यूनिट (ASCII Logic Unit)
C. एलाउडलॉजिक यूनिट (Allowed Logic Unit)
D. अरिथमेटिक लीस्ट यूनिट (Arithmetic Least Unit)


26. वर्तमान विंडो को रिफ्रेश (Refresh) करने के लिये किस फंक्शन कुंजी (Function Key) का उपयोग किया जाता है?
A. F5
B. F3
C. F6
D. F1


27. स्टार टोपोलॉजी में सेंट्रल डिवाइस क्या होता है ?
A. प्रॉक्सि सर्वर (proxy server)
B. पीडीसी (PDC)
C. हब (Hub)
D. टोपोलॉजी (topology)


28. निम्न में से कौनसा हार्डवेयर का उदाहरण नही है ।
A. ओ. सी. आर. (O.C.R.)
B. एमएस – वर्ड (MS – Word)
C. प्रिंटर (printer)
D. स्कैनर (scanner)


29. निम्न में से कौन सी लैन (लोकल एरिया नेटवर्क) की सही विशेषताए है :
A. लैन का उदाहरण प्रयोगशाला या एक विभाग में प्रिंटर साझा करना है।
B. लैन व्यापक रूप से कंपनी के कार्यालयों, कारखानों और विश्वविद्यालयों में संसाधनों और विनिमय जानकारी साझा करने के लिए पर्सनल कम्प्युटर और वर्कस्टेशन से जुडने के लिये उपयोग किया जाता है।
C. लैन छोटे आकार के नेटवर्क है जो कुछ इमारतों या कुछ किलोमिटोर तक केंपस को कवर करते है।
D. उपरोक्त सभी


30. ऐसी कुंजी जो किसी फंक्शन को चालू या बंद करती है उसे ______ कुंजी कहा जाता है।
A. पावर (Power)
B. कंट्रोल (Control)
C. टागल (Toggle)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


31. _______ से विंडो 10 में अपने डिवाइस, एप्लिकेशन, ऑनलाइन सेवाओं और नेटवर्क पर साइन-इन करने के लिये बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग किया जा सकता है ?
A. विंडोज बाय (Windows Bye)
B. विंडोज बायो (Windows Bio)
C. विंडोज हैलो (Windows Hello)
D. विंडोज कम्प्युटर (Windows Computer)


32. निम्न में से कौनसा तकनीक बहुत उच्च गति से सूचना संचारित करने के लिये विद्युत चुम्बकीय वर्णाक्रम (electromagnetic spectrum) के दृश्यमान प्रकाश (visible light) वाले हिस्से का उपयोग करता है ?
A. BAN
B. WiFi
C. IoT
D. LiFi


33. कंट्रोल फनेल में पाया गया ____________ विकल्प, स्क्रीन रेसोल्यूशन और फॉन्ट को बदलने के लिये उपयोग किया जाता है ।
A. यूजर अकाउंट्स (User Accounts)
B. सिस्टम और सिक्यूरिटी (System and Security)
C. अपीयरेन्स और पेर्सनलाइजेसन (Appearance and Personalization)
D. उपरोक्त में से कोई नहीं


34. वक्तव्य 1: आउटलुक 2010 एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है।
वक्तव्य 2: स्प्रैडशीट के सेल (कोशिका) में मान वर्णानुक्र्म में क्रमबद्ध किए जा सकते है ।

A. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही है।
B. दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत है।
C. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।
D. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।


35. विंडो 10 में, सॉफ्टवेयर इनस्टॉल नहीं किया जा सकता है ?
A. इंटरनेट से सीधे
B. वर्ड फ़ाइल का उपयोग करके
C. सीडी / डीवीडी / पेन ड्राइव से
D. विंडोज स्टोर के माध्यम से




Dear Students, आपको ये RSCIT Old Paper 7 May 2017 in Hindi केसा लगा, हमें  आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस Old Paper Quiz को अपने उन RSCIT Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।
 Thank U & Have A Nice Day☺

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

01

native ads