rscitonlinetyarihindime

#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#computer #exam #prepareComputer tips or tricks, computer knowledge or tricks,computer gyaan , computerbasic details,computer or e-mitra rescit question,Learn RSCIT Assessment General Knowledge Questions And Answers For RSCIT Internel Assessment Exam. Rkcl Rscit Assessment 12 Microsoft Excel, Word And Powerpoint Question Answer Available In Hindi

रविवार, 17 मई 2020

RSCIT Old Paper 5 Feb 2017 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper 5 Feb 2017 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper  5 Feb 2017Hindi- if You are Get RSCIT Old Papers  5 Feb 2017Hindi Language for RSCIT & RKCL Exam With answer key, Here you can get RSCIT Old Paper  5 Feb 2017With Answers in Hindi for RSCIT Exam, we also share RSCIT Old Papers/ RSCIT Previous Papers Online test, We are provide Certified Old papers from VMOU, kota
RSCIT Old Paper  5 Feb 2017in Hindi

आपका स्वागत हैं। 🙏.... तो चलिए RSCIT का Old Paper जो 5 Feb 2017को हुआ था, उसे हल करें !

--------------------------------------------------------------------------------------------
1. इनमे से पेन ड्राइव की विशेषता नही है ?
A. यह ऑप्टिकल ड्राइव का एक उदाहरण है
B. यह यू. एस. बी. पोर्ट के माध्यम से जुड़ता है
C. यह पोर्टबल डिवाइस है
D. इसे disconnect करना बहुत आसान है तथा सुरक्षित रूप से कहीं भी ले जाया जा सकता है


2. एम.एस.-वर्ड में ___विकल्प पेज की सामग्री के पीछे फीकी पाठ (ghosted text) सम्मिलित करने लिए प्रयोग किया जाता है ?
A. वॉटर मार्क (watermark)
B. पेज कलर (page color)
C. मार्जिन (margin)
D. हायफ़नेशन (Hyphenation)


3. फ्लो चार्ट्स (flow charts) योजना बनाने का एक उपकरण है , आम तौर पर निम्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस्तेमाल किए जाते है ?
A. एल्गॉरिथ्म (algorithm) का
B. किसी भी तर्क का
C. कदम दर कदम प्रक्रिया का
D. उपरोक्त सभी


4. कौनसी कीबोर्ड शोर्ट्कट को चयनित आइटम का नाम बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A. F3
B. F2
C. F4
D. F5


5. पैराग्राफ को दाऐ , बाऐ या दोनों मार्जिन्स (margins) से दूर ले जाने को _____ से संदर्भित करते है ?
A. इंडेंटिंग (Indenting)
B. एलाइनमेंट (Alignment)
C. लाइन स्पेसिंग ( line spacing)
D. बुलेटेड और नंबरड लिस्ट (bulleted and Numbered list )


6. ____ डिस्क पर एक नामित स्थान है जहाँ फ़ाइल संग्रहीत कर सकते है ?
A. वर्जन (Version)
B. पॉड (pod)
C. फ़ोल्डर (folder)
D. फ़ाइल ग्रुप (file group)


7. छोटे चित्र है जो कि फ़ाइल , फ़ोल्डर और कार्यक्रमो का प्रतिनिधित्व करते है ?
A. आइकॉन (Icon)
B. कंट्रोल (control)
C. यूजर (User)
D. डिस्प्ले (display)


8. आप अपने विंडोज 10 डिवाइस को ___ पर क्लिक करके स्लीप मोड (sleep mode) या शटडाउन (shutdown) या रिस्टार्ट (restart) कर सकते है ?
A. एंटर बटन (Enter button)
B. कंट्रोल पैनल (Control panel )
C. पावर बटन (power button)
D. बैकस्पेस कि (backspace key)


9. एम. एस .पावरपोईंट मे ,हम _______ टैब का उपयोग करके स्लाइड शो के दोरान एक स्लाइड से दूसरी पर स्थानांतरित करने की गति को नियंत्रितकर सकते है ?
A. एंड (End)
B. एनिमेशन (animation)
C. ट्रांजीशन (Transition)
D. पोजीशन (Position)


10. उपयोगकर्ता को नजर समायोजित करने और कम्प्युटर के महसूस (जैसे डेस्कटॉप बैकग्राउंड ,थीम इत्यादि ) करने के लिए कौन सा विकल्प अनुमति देता है ?
A. अपीयरेंस और पेरसोनलाइजेशन (Appearance and personalization )
B. प्रोग्राम्स और फीचर्स (programs and Features)
C. क्लॉक, लैग्वेज, रीजन (clock, Language, Region)
D. कंट्रोल और प्रोग्राम्स (control and programs )


11. अनडू (Undo) ऑपरेशन के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट है ?
A. Ctrl + Z
B. Shift + Z
C. Alt + U
D. Ctrl + U


12. अगर सिस्टम का तारीख और समय गलत है, आप इसे किसके उपयोग से सही कर सकते है ?
A. कलेंडर (calendar)
B. राइट फ़ाइल (Write file)
C. रीड फ़ाइल (read file)
D. उपरोक्त से कोई भी नही


13. एम.एस.-excel, मे छोटे चार्ट्स एक सेल मैं एम्बेडेड होते है जोकि दृश्य प्रवर्ति सारांश देने के साथ – साथ डेटा को भी दर्शाते है ?
A. एम्बेडेड चार्ट्स (embedded charts)
B. चार्ट स्टाइल्स (chart styles)
C. स्पार्क लाइन्स (spark lines)
D. बार्डरलाइन (border line)


14. निम्न से एक नई प्रस्तुति (presentation) को बनाया जा सकता है ?
A. डिज़ाइन टेम्पलेट (design template)
B. मौजूदा प्रस्तुति से (from Existing presentation) को बनाया जा सकता है
C. रिक्त प्रस्तुति से
D. उपरोक्त सभी से


15. MS Excel chart में डेटा बिंदु के वास्तविक मूल्य को कहा जाता है ?
A. Legend
B. Data Labels
C. Gridlines
D. Data Series


16. विंडोज 10 में विंडोज डिफेंडर क्या है ?
A. Real time Anti virus
B. Real time Firewall
C. Computer Game
D. Recovery Software


17. जब आप अधुरा ईमेल बंद करते है, तो ईमेल आमतौर पर ----------- मैं सेव होता है ?
A. Spam
B. Junk
C. Trash
D. Draft


18. एक लाइट सेंसिंग डिवाइस जो कि प्रिंटेड टेक्स्ट तथा ग्राफ़िक्स को पढकर उसे ऐसे रूप मैं बदलता है जिसे कंप्यूटर द्वारा प्रोसेस किया जा सके, उसे कहते है ?
A. Optical Scanner
B. Bar code scanner
C. Plotter
D. Optical Reader


19. निम्नलिखित में से कौन सा DBMS का लाभ नही है ?
A. डाटा सुरक्षा और अखंडता
B. कुशल डेटा अभिगम
C. डेटा निर्भरता
D. कम विकास समय


20. सही विकल्प चुनें -
वक्तव्य 1: इंट्रानेट वैश्विक वर्ल्ड वाइड वेब है
वक्तव्य 2: इन्टरनेट एक निजी नेटवर्क है

A. वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं।
B. वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत हैं।
C. वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं।
D. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही हैं।


21. कच्चे तथ्यों जैसे की अक्षर, शब्दों और ध्वनियों को कहा जाता है ?
A. स्कैनर
B. प्रोग्राम (program)
C. डाटा
D. प्रोसैस (process)


22. वाइमैक्स (WiMAX) का पूर्ण नाम है ?
A. वाईफाई मैक्सिमम (WiFi Maximum)
B. वर्ल्ड वाइड इंटेरोपेरबिलिटी फॉर माइक्रोवेव एक्सैस (World Wide Interoperability for Microwave Access)
C. वर्ल्ड वाइड मैक्सिमम (World Wide Maximum)
D. वर्ल्ड इन्फॉर्मेशन इन मैक्सिमम (World Information in Maximum)


23. स्मृति स्थान से डेटा कॉपी करने की प्रक्रिया को कहा जाता है ?
A. रीडिंग (Reading)
B. बर्निंग (Burning)
C. बूटिंग (Booting)
D. राइटिंग (Writing)


24. उच्चतम विश्वसनीय (टोपोलोजी) topology है ?
A. मेष टोपोलोजी
B. स्टार टोपोलोजी
C. रिंग टोपोलोजी
D. बस टोपोलोजी


25. वेब पेज देखने के लिए, उपयोगकर्ता को वैबसाइट पता दर्ज करना होता है जिसे कहते है ?
A. यूनिफ़ोर्म रिसोर्स लोकटर
B. मैक (MAC) पता
C. डाक पता
D. ईमेल पता


26. निम्न में से सर्वाधित वास्तविक (Augmented Reality) का उदाहरण है ?
A. एम. एस. – पावर पॉइंट
B. गूगल ग्लास
C. एम. एस. – एक्सेल
D. एम. एस. – वर्ड


27. सबसे उपयुक्त सही विकल्प चुने -
A. Ctrl और Alt कुंजी का संयोजन (combination) कुंजी है
B. कैप्स लॉक, नम लॉक और स्क्रोल लॉक टॉगल (toggle) कुंजी है
C. दोनों विकल्प (A) और (B) सही है
D. उपरोक्त विकल्पों मैं से कोई शी नही है


28. ____ आमतौर पर एक चर्चा या सूचनात्मक वैबसाइट होती है जोकि असतत प्रविष्टिया (discrete entries) जिन्हें पोस्ट कहते है, से मिल कर बनी होती है ?
A. ब्लोगस
B. एंटिवाइरस
C. फ़ेसबूक मैसेंजर
D. फाइरवाल


29. किस प्रकार का दुर्भावनापूर्ण अटैक (malicious attack) किसी तरीके से मूल संदेश को संशोधित करता है ?
A. डायनामिक अटैक
B. पैसिव अटैक
C. एक्टिव अटैक
D. उपरोक्त से कोई भी नही


30. एम . एस. – वर्ड में ___ बार पर दस्तावेज़ का नाम दिखाता है ?
A. टाइमलाइन
B. स्टेटस
C. टाइटल
D. नेम


31. ms power point में slide show के लिए शोर्टकट कुंजी क्या है
A. F8
B. F1
C. F12
D. F5


32. ईमेल से तात्पर्य है -
A. एक्सस मेल
B. इलेक्ट्रॉनिक मेल
C. एजुकेशन मेल
D. एक्सप्रेस मेल


33. विंडोज में उपलब्ध एप्लीकेशन सॉफ्टवेर है जो चित्र को बनाने या संपादन करने में उपयोग आता है ?
A. पेंट
B. अडोब रीडर
C. वी एल सी प्लेयर
D. याहू ब्रुश


34. किस एप्लीकेशन सॉफ्टवेर को आमतौर पर पी डी एफ फाइल देखने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A. माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक
B. माइक्रोसॉफ्ट फ़ायरवॉल
C. अडोब रीडर
D. फ़ायरवॉल


35. ------- को आमतौर पर इन्टरनेट पर "यातायात निर्देशन में "कार्य करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?
A. राऊटर
B. स्विच
C. ब्रिज
D. हब



Dear Students, आपको ये RSCIT Old Paper 5 Feb 2017 in Hindi केसा लगा, हमें  आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस Old Paper Quiz को अपने उन RSCIT Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।
 Thank U & Have A Nice Day☺ 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

01

native ads