RSCIT क्या है? (What is RSCIT), RSCIT Course के लिए योग्यता (Qualification/Eligibility for RSCIT Course), RSCIT Course कैसे करें (How to do RSCIT Course), RSCIT Course के लिए दस्तावेज (Documents for RSCIT Course), RSCIT Exam कैसा होगा, RSCIT Course Details in Hindi, RSCIT Computer Course Syllabus, RSCIT Computer Course का Form कैसे भरे?, RSCIT Computer Course.
आज के समय में सरकारी नौकरी करने के लिए हर किसी को Computer Course की सबसे ज्यादा जरूरत होती है और यह लगभग सभी नौकरियों में जरूरी भी हो गया है। आज हम आपको RSCIT क्या है? के बारे में बताने वाले है और साथ ही RSCIT Course कैसे करे? इसके बारे में भी जानकारी देगे। अगर आप राजस्थान से है तो आपको RSCIT क्या है? के बारे में जानकारी होना बहुत जरुरी है। यह Course बेहतरीन भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी होता है इसलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी पता होनी चाहिए
RSCIT क्या है? (RSCIT Course Details In Hindi) –
RSCIT Course राजस्थान सरकार द्वारा प्रमाणित एक Basic Computer Course है। RSCIT Course को 25 अप्रैल 2008 में IT Education Level बढ़ाने के लिए शुरु किया गया था। यह एक Diploma Course पर आधारित Exam है। RSCIT Computer Course सरकारी नौकरियों में आवेदन के लिए बहुत जरूरी हो गया है।
इस Course में Computer से जुड़ी Basic जानकारी जैसे Ms-word, Ms-excel, Ms-PowerPoint, Typing, Painting और Internet आदि के बारे में बताया जाता है। इस Computer Course की अवधि 3 माह होती है और इसे Hindi, English दोनों भाषाओ में किया जा सकता है।
RSCIT Full Form In Hindi –
RSCIT Full Form – Rajasthan State Certificate Of Information Technology और हिंदी में इसे राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी भी कहा जाता है जो की एक Computer Course का नाम होता है।
RSCIT Course के लिए योग्यता (Qualification/Eligibility for RSCIT Course) –
अगर आप RSCIT Course करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ जरुरी योग्यता को पूरा करना होता है। इन योग्यता के बाद ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते है। RSCIT Course को करने के लिए निम्न योग्यता है –
- RSCIT Course करने वाले उम्मीदवार की नागरिकता भारतीय होना अनिवार्य है।
- RSCIT Course को करने के लिए दसवीं उत्तीर्ण होना जरुरी है।
RSCIT Course कैसे करें (How to do RSCIT Course) –
अगर आप RSCIT Course करना चाहते है तो इसके लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान अर्थात् IT ज्ञान केंद्र में इसके लिए आवेदन करना होता है।
आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, दसवीं की मार्कशीट आदि की प्रति जमा करनी होती है। इसके साथ में इस Course की फीस भी जमा करवानी होती है और RSCIT का फॉर्म भरना होता है।
RSCIT Course के लिए दस्तावेज (Documents for RSCIT Course) –
- 10वीं की मार्कशीट।
- Passport size Photo
- ID Proof (जैसे आधार कार्ड)
- मोबाइल नंबर।
आवेदन करते समय आवेदन पत्र में अपना मोबाइल नंबर सही भरे ताकि आपको समय-समय पर सूचनाएं मिलती रहे।
RSCIT Course के मुख्य बिंदु (RSCIT Course Details in Hindi) –
- RSCIT Course की फीस ₹3,350 प्रति उम्मीदवार और सरकारी कर्मचारी के लिए ₹2,700 प्रति उम्मीदवार है।
- RSCIT Course को हिंदी और english दोनों भाषाओ में कर सकते है।
- RSCIT Course की अवधि 3 महीने या 132 घंटे होती है। प्रतिदिन 2 घंटे क्लास होती है जिसमे 1 घंटा Practical और 1 घंटा Theory का होता है।
- RSCIT Computer Course को पास करने के लिए आपको Total 100 Number में से 40 Number लाना होगा।
RSCIT Exam कैसा होगा –
RSCIT में आपको दो प्रकार से परीक्षा देनी होती है जिसको उत्तीर्ण करने के बाद ही आपको सर्टिफिकेट मिलता है।
- Internal Exam
- Main Exam
Internal Exam –
यह परीक्षा सीधे Online होती है और 30 अंको की होती है। इसमें आप अपने कम्प्यूटर क्लास से ही परीक्षा दे सकते है। इसमें आपको 30 में से 12 अंक लाने अनिवार्य है।
Main Exam –
यह एक Offline परीक्षा है जो 70 अंको की होती है। इसमें आपको 70 में से 28 अंक लाने अनिवार्य है और इसमें आपको हर Question के 2 नंबर दिए जाते है और आपको 14 प्रश्नों के सही उत्तर देना जरूरी है तभी आप इस परीक्षा को पास कर सकते है।
RSCIT Computer Course Syllabus –
जब आप कोई Exam देते हैं तो सबसे पहले उसके syllabus के बारे में जानते है, ताकि आप सही दिशा में तैयारी कर सके और अच्छे अंक प्राप्त कर सके।
- कंप्यूटर से परिचय (Introduction to Computers)
- कंप्यूटर सिस्टम (Computer System)
- अपने कंप्यूटर को जाने (Exploring Your Computer)
- इंटरनेट का परिचय (Introduction of Internet)
- डिजिटल भुगतान और प्लेटफार्म (Digital Payments & Platforms)
- इंटरनेट के अनुप्रयोग (Internet Applications)
- राजस्थान के नागरिको के लिए डिजिटल सेवाएँ (Digital Services for Citizens of Rajasthan)
- राजस्थान में नागरिक सेवाओ तक पहुँच (Accessing Citizen Service in Rajasthan)
- नागरिक केन्द्रित सेवाओ की जानकारी (Exploring Common Citizen Centric Services)
- मोबाइल डिवाइस/स्मार्टफोन के साथ कार्य करना (Working with Mobile Devices/Smartphone)
- माइक्रोसॉफ्ट-वर्ड (Microsoft Word)
- माइक्रोसॉफ्ट-एक्सेल (MS-Excel)
- माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट (MS-PowerPoint)
- साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security and Awareness)
- आपके कंप्यूटर का प्रबंधन (Managing your Computer)
- कंप्यूटर के अन्य अनुप्रयोग (Getting More From Your Computer)
RSCIT Course करने के फायदे (Benefits of RSCIT Course) –
- RSCIT Computer Course करना चाहिए क्योकि राजस्थान सरकार ने सभी सरकारी भर्तियों के लिए कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य कर दिया है।
- आज के समय में काम Digital तरीके से किए जा रहे हैं जिनके लिए Computer की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको Basic Computer का ज्ञान होना आवश्यक है।
- Computer में ज्ञान होने से आप Internet के माध्यम से बहुत सारी जानकारी और ज्ञान को प्राप्त करने में सक्षम हो जाते हैं।
- इससे आप अपनी English और Hindi Typing को भी अच्छा बना सकते है।
- RSCIT Course करने से आपके कंप्यूटर ज्ञान में वृद्वि होगी और आपको Basic Computer का ज्ञान हो जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें