rscitonlinetyarihindime

#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#computer #exam #prepareComputer tips or tricks, computer knowledge or tricks,computer gyaan , computerbasic details,computer or e-mitra rescit question,Learn RSCIT Assessment General Knowledge Questions And Answers For RSCIT Internel Assessment Exam. Rkcl Rscit Assessment 12 Microsoft Excel, Word And Powerpoint Question Answer Available In Hindi

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

RSCIT 22 January 2023 Answer Key VMOU RKCL Exam Paper Solution/RSCIT Question Paper 22 January 2023 with Online Mock

RSCIT 22 January 2023 Answer Key VMOU RKCL Exam Paper Solution/RSCIT Question Paper 22 January 2023 with Online Mock 

 RSCIT Answer Key 2023 Pdf 22 January 2023 ,RKCL VMOU Answer Sheet RSCIT Exam Answer Key 22 January 2023 RKCL RSCIT Answer Sheet 22 January 2023 Question Booklet Series A/B/C/D – वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) कोटा ने RSCIT की परीक्षा 22 जनवरी 2023 को सफलतापुर्वक आयोजित की है. जिन उम्मीदवारों ने 22 January 2023 को RSCIT परीक्षा दी है अब सभी आवेदक इंटरनेट पर आरपीएफ उत्तर कुंजी 22 जनवरी 2023 की तलाश में हैं.

उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन RKCL RSCIT Answer Key 22/01/2023 डाउनलोड कर सकते हैं. आपको उत्तर कुंजी के साथ आरएससीआईटी प्रश्न पत्र पीडीएफ प्रदान की जाएगी .जल्द ही आप नीचे लिंक के माध्यम से आरएससीआईटी उत्तर कुंजी पीडीएफ 22 जनवरी 2023 डाउनलोड कर सकते हैं.

RSCIT 22 January 2023 Answer Key VMOU RKCL Exam Paper Solution

Department NameVardhaman Mahavir Open University (VMOU), Kota
Course NameRS-CIT/RKCL
Exam Date22 January 2023
Category of the PostAnswer Key
Answer KeyLink Given Below
Official Websitewww rkcl vmou ac in

RKCL RSCIT Answer Key ,Check 22 January 2023 Question Paper Solution

Verdhaman Mahaveer Open University ने उम्मीदवारों की भर्ती के लिए RSCIT 22 January 2023 की परीक्षा आयोजित की है. इसलिए RSCIT 22 January 2023 परीक्षा में बहुत से उम्मीदवारों ने भाग लिया था .अब उम्मीदवार RSCIT Answer Key 2023 की तलाश में है .उम्मीदवार को सूचित किया जाता है .RSCIT Answer Key 22 January 2023 आ चुकी है .

उम्मीदवारों को अपेक्षित अंक जानने के लिए RSCIT परीक्षा की उत्तर कुंजी की जांच करना आवश्यक है .RSCIT Answer Key 22 January 2023 से उम्मीदवार अपने सवालों के उत्तर की जाँच कर सकते है . नीचे हमने कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए  है जो RSCIT ,22 January 2023 पेपर सॉल्यूशन की जांच करने में आपकी मदद करेंगे.

How To Check RSCIT Answer Key 2023?

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  http://www.vmou.ac.in/ पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर RSCIT Exam Answer Sheet 2023 लिंक खोजे.
  • उस लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपना पंजीकरण संख्या और DOB इत्यादि जैसे सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • सबमिट बटन पर क्लिक करे.
  • फिर आपकी RSCIT Answer Key स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी
  • इसे डाउनलोड करे

नीचे आपको RSCIT Answer Key 22 January 2023 के लिए लिंक भी दिया गया है ,लिंक के जरिए भी आप VMOU RSCIT Answer Key 22 January 2023 को देख सकते है .

RSCIT Exam Paper 22 January 2023 With Answer Key

RSCIT Answer Key 22 January 2023 PDF Direct Link

RSCIT के 22 जनवरी 2023 की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

1. ओटीपी का उपयोग सुरक्षित ऑनलाइन लेन-देन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में से एक के रूप में किया जाता है, ओटीपी का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ऑन्ली टाइम पीरियड
(B) वन टाइम पीरियड
(C) वन टाइम पासवर्ड
(D) ऑन्ली टाइम पासवर्ड
उत्तर. – C

2. एमएस वर्ड 2010 में Ctrl + x और Ctrl+c बटन दबाने में क्या अन्तर है ?
(A) टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(B) टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(C) टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
(D) टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl+x का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl+c का उपयोग किया जाता है।
उत्तर. – B

3. यदि कोई कम्पनी ब्रोशर के प्रत्येक पृष्ठ के नीचे अपनी कम्पनी का नाम और लोगो शामिल करना चाहती है तो क्या उपयोग किया जाना चाहिए ?
(A) हैडर
(B) मैक्रो
(C) फुटर
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. – C

4. जॉयस्टिक मुख्य रूप से ….. के लिए प्रयोग किया जाता है।
(A) स्क्रीन पर ध्वनि को नियन्त्रित करने
(B) कम्प्यूटर गेमिंग
(C) टेक्स्ट एंटर
(D) प्रिंट टेक्स्ट
उत्तर. – B

5. एमएस – पॉवरपॉइंट 2010 में अधिकतम जूम प्रतिशत है :
(A) 100%
(B) 200%
(C) 400%
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – C

6. कम्प्यूटर का विशाल नेटवर्क जो दुनियाभर में लाखों लोगों को जोड़ता है, कहलाता है :
(A) लेन
(B) हाइपरटेक्स्ट
(C) ई-मेल
(D) इन्टरनेट
उत्तर. – D

7. वेबसाइट का एक मुख्य पेज होता है ……., जो वेबसाइट के बाकी पेजों के लिए एक द्वार के रूप में कार्य करता है।
(A) खोज इंजन
(B) होम पेज
(C) ब्राउजर
(D) यूआरएल
उत्तर. – B

8. एक सीडी में फाइल कॉपी करने की प्रक्रिया कहलाती है :
(A) स्टोरिंग
(B) कोपिंग
(C) बर्निंग
(D) पेस्टिंग
उत्तर. – C

9. आप एमएस – ऑफिस दस्तावेज को पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में कैसे सेव कर सकते हैं ?
(A) फाइल टैब सेव एज में ‘सेव एज टाइप : PDF’ चुनें
(B) वॉइस ओवर आइपी का उपयोग करें
(C) ई-मेल लिखकर
(D) प्रिंट प्रीव्यू का उपयोग करके
उत्तर. – A

10. विण्डोज में……. विकल्प छवि को कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच विभाजित करता है जब भी हम प्रोजेक्टर को कम्प्यूटर से जोड़ते हैं। इस तरह आप अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर कुछ और प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और दृश्य को प्रदर्शित कर सकते हैं।
(A) कम्प्यूटर ऑन्ली
(B) डुप्लीकेट
(C) एक्सटेंड
(D) प्रोजेक्टर ऑन्ली ( सेकण्ड स्क्रीन ऑन्ली)
उत्तर. – C

11. वेबसाइट https://www.irctc.co.in से सम्बन्धित है :
(A) भारतीय रेल
(B) पासपोर्ट सेवा सर्विसेज
(C) आईटीआर फाइलिंग
(D) आधार अपडेशन
उत्तर. – A

12. फायरवॉल एक सॉफ्टवेयर टूल है, जो सुरक्षा करता है :
(I) सर्वर
(II) नेटवर्क
(III) फायर
(IV) व्यक्तिगत कम्प्यूटर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर है :
(A) (I), (III) केवल
(B) (II), (III) केवल
(C) (I), (II), (III) केवल
(D) (I), (II), (IV) केवल
उत्तर. – D

13. निम्न में से कौनसा एक छवि / ग्राफिक फाइल प्रारूप नहीं है ?
(A) पीएनजी
(B) जीआईएफ
(C) बीएमपी
(D) जीयूआई
उत्तर. – D

14. निम्न में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रोजेक्टर
(D) प्रिंटर
उत्तर. – A

15. सेविंग एक प्रक्रिया है :
(A) मेमोरी से स्टोरेज माध्यम में दस्तावेज को कॉपी करने की
(B) दस्तावेज की वर्तमान स्थिति को प्रिंट करने की
(C) सम्पूर्ण रूप बदलने की
(D) ये सभी
उत्तर. – A

16. सीपीयू और मेमोरी स्थित हैं :
(A) विस्तार बोर्ड
(B) मदरबोर्ड
(C) स्टोरेज डिवाइस
(D) आउटपुट डिवाइस
उत्तर. – B

17. एफटीपी का पूरा नाम है :
(A) फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(B) फास्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
(C) फाइल ट्रैकिंग प्रोटोकॉल
(D) फाइल ट्रांसफर प्रोसीजर
उत्तर. – A

18. आपको कुशल स्लाइड शो प्रेजेंटेशन बनाने में कौनसा एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर सक्षम बनाता है ?
(A) एमएस एक्सेल
(B) एमएस आउटलुक
(C) एमएस पॉवरपॉइंट
(D) एमएस पेंट
उत्तर. – C

19. कम्प्यूटर का प्राथमिक उद्देश्य …… प्रोसेस करना और इसे सूचना में बदलना है।
(A) इलेक्ट्रिसिटी
(B) डेटा
(C) रॉ मटेरियल
(D) पानी
उत्तर. – B

20. आप कम्प्यूटर से सोशल मीडिया का उपयोग निम्नलिखित के उपयोग से कर सकते हैं :
(A) दस्तावेज, एक्सेल, पीपीटी आदि
(B) यूट्यूब, गूगल प्ले, आउटलुक आदि
(C) फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि
(D) एसएसओ, पीआरएसवाई, एलपीजी आदि
उत्तर. – C

21. जंक ई-मेल को कहा जाता है :
(A) स्पैम
(B) स्पूफ
(C) स्निफर स्क्रिप्ट
(D) स्पूल

उत्तर. – A

22. यू. एस. बी. का पूरा रूप है :
(A) यूनिवर्सल सीरियल बस
(B) यूनिवर्सल सीक्वेंशियल बस
(C) यूनिक सीरियल बस
(D) यूनिक सीक्वेंशियल बस
उत्तर. – A

23. टीबी, केबी, जीबी, एमबी मेमोरी की इकाइयों को आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) टीबी > एमबी > जीबी > केबी
(B) एमबी > जीबी > टीबी > केबी
(C) टीबी > जीबी > एमबी > केबी
(D) जीबी > एमबी > केबी > टीबी
उत्तर. – C

24. कॉम्पैक्ट डिस्क – रिकॉर्डेबल (सीडीआर) एक …… है।
(A) रीड ऑन्ली डिस्क
(B) राइट, इरेस, री – राइट डिस्क
(C) सेमी-कंडक्टर डिस्क
(D) राइट वन्स रीड मैनी (WORM) डिस्क

उत्तर. – D

25. कथन 1 : ‘Shift + Delete’ कीबोर्ड कुंजियों का उपयोग करने से फाइल / फोल्डर स्थायी रूप से हट जाता है और यह रिसायकल बिन में भी उपलब्ध नहीं होता है ।
कथन 2 : विण्डोज 10 में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता खाते अद्वितीय सेटिंग्स और वरीयताओं (जैसे डेस्कटॉप पृष्ठभूमि, स्क्रीनसेवर) की अनुमति देते हैं।
निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है।
(B) कथन 1 गलत है और कथन 2 सही है ।
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं।
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं ।
उत्तर. – D

26. …….. एनीमेशन जैसे प्रभाव हैं जो तब होते हैं जब आप एमएस – पॉवरपॉइंट 2010 में स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरी स्लाइड पर जाते हैं ।
(A) कण्ट्रोल इफेक्ट
(B) बार ग्राफ
(C) स्लाइड ट्रांजीशन
(D) स्लाइड बैकग्रांउड
उत्तर. – C

27. एमएस एक्सेल 2010 में सेल एड्रेस का सही उदाहरण क्या है ?
(A) 1145AZ
(B) AZ145
(C) A12AZ
(D) 11AZ12
उत्तर. – B

28. URL का एक मान्य उदाहरण है :
(A) C:\VMOU\QCA\ex.jpg
(B) 192.22.45.23.55
(C) www.vmou.ac.in\qca
(D) =SUM (B1, B2,B3)
उत्तर. – C

29. निम्नलिखित का मिलान कीजिए :
(I) एमएस वर्ड 2010 (P) स्लाइड्स
(II) एमएस एक्सेल 2010 (Q) शीट
(III ) एमएस – पॉवरपॉइंट 2010 (R) दस्तावेज
निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :
(A) (I) – (R), (II) (P). (III) – (Q)
(B) (I) – (P), (II)- (R), (III) – (Q)
(C) (I) – (R). (II) – (Q), (III) – (P)
(D) (I)–(R). (II) – (P), (III) – (Q)
उत्तर. – C

30. निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर नहीं है ?
(A) विण्डोज XP
(B) VLC मीडिया प्लेयर
(C) एडोब रीडर
(D) फोटोशॉप
उत्तर. – A

31. ई – मेल क्लाइंट में ‘इनबॉक्स’ :
(A) एक स्थान जहाँ भेजे गए ई-मेल रखा जाता है ।
(B) एक स्थान जहाँ अवांछित ई-मेल रखा जाता है ।
(C) एक स्थान जहाँ हटाया गया ई-मेल को रखा जाता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. – A

32. निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
(B) ओएमआर का पूरा रूप ऑन्ली मैग्नेटिक रीडर है।
(C) स्काइप सिस्टम सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है।
(D) प्रिंटर की आउटपुट गुणवत्ता Hz में मापी जाती है।
उत्तर. – A

33. निम्नलिखित ई-मेल फील्ड दिए गए हैं, जब ‘D’ सन्देश प्राप्त करेगा तो वह कौनसे ई-मेल पते देख पाएगा ?
To… A@test.com
Cc… B@test.com; C@test.com
Bcc… D@test.com; E@test.com
(A) A@test.com
(B) A@test.com; B @test.com; C@test.com
(C) A@test.com; E@test.com
(D) A@test.com; E@test.com; B@test.com; C@test.com
उत्तर. – B

34. एमएस एक्सेल 2010 में, सबसे ऊपर बाईं ओर वाले सेल का पता :
(A) A1
(B) www.vmou.ac.in
(C) AZ
(D) 1A
उत्तर. – A

35. …… एमएस एक्सेल 2010 में एक टूल है जो एक अज्ञात मान की गणना करने के उद्देश्य से पीछे की ओर काम करता है।
(A) बूलियन ऑपरेटर
(B) मेल मर्ज
(C) गोल सीक
(D) बुकमार्क
उत्तर. – C

22 January RKCL RSCIT Answer Key 2023 VMOU Solved Question Paper

VMOU ने आरएससीआईटी की परीक्षा आयोजित की है। बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने इसकी परीक्षा में भाग लिया. अब VMOU के द्वारा RSCIT 22 जनवरी 2023 उत्तर कुंजी पीडीएफ प्रकाशित करेंगे। आधिकारिक उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट द्वारा परीक्षा तिथि के 5 या 7 दिनों के बाद जारी की जाएगी.उम्मीदवार कोचिंग संस्थानो द्वारा अनौपचारिक उत्तर कुंजी परीक्षा के उसी या अगले दिन रिलीज होगी. इसलिए उम्मीदवार को आधिकारिक RSCIT 22 जनवरी उत्तर कुंजी 2023 की तलाश करनी चाहिए.

RSCIT March Answer Sheet 2023 Series A B C D

हमने इस पोस्ट में आपको RSCIT Answer Key 22 January 2023 Paper Solution बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख करने की कोशिश की है जो 22 January 2023 में जारी की गई है.उम्मीदवार को सभी विस्तृत जानकारी जो कि ऊपर बताई गई हैं, को जांचना आवश्यक है. RSCIT Answer Key 22 January 2023 और पेपर समाधान की परीक्षा की तारीख और बदलावों के साथ घोषित किया गया है, इसलिए उम्मीदवार अपनी परीक्षा की तारीख और परीक्षा शिफ्ट की चयन के द्वारा 22 January RSCIT Exam Answer Key 2023 की जांच कर सकेंगे .यदि कोई और जानकारी जानना चाहते हो RSCIT Answer Key 2023 से संबंधित आप नीचे कमेन्ट करके पूछ सकते है .

इस पोस्ट में आपको RSCIT Exam Paper 22 January 2023 (Answer Key) rscit paper 22 january 2023 ,RSCIT Answer Key 22 January 2023 pdf RSCIT 22 जनवरी 2023 प्रश्न पत्र ,rscit 22 January 2023 answers sheet 22 January 2023 RKCL RSCIT Answer Key 2022 VMOU Solved Question Paper rscit 22 January 2023 answers sheet आरएससीआईटी आंसर की 22 जनवरी 2023, RSCIT Exam Important Question 22 January 2023 RSCIT Answer Key 2023 -22 January , VMOU RKCL Exam Paper 22 January 2023 Solution Set Wise आरएससीआईटी उत्तर कुंजी 22 जनवरी 2023 क्वेश्चन पेपर के बारे में बताया गया है इस अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके जरुर पूछे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

01

native ads