rscitonlinetyarihindime

#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#rscit #question #vmou #kota #result #comouter #fees #answer #admit #card.#computer #exam #prepareComputer tips or tricks, computer knowledge or tricks,computer gyaan , computerbasic details,computer or e-mitra rescit question,Learn RSCIT Assessment General Knowledge Questions And Answers For RSCIT Internel Assessment Exam. Rkcl Rscit Assessment 12 Microsoft Excel, Word And Powerpoint Question Answer Available In Hindi

गुरुवार, 14 मई 2020

RSCIT Old Paper 28 Feb 2016 in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paperer 28 Feb 2016  in Hindi By Rscit Online Tyari Hindi Me

RSCIT Old Paper 28 Feb 2016Hindi- if You are Get RSCIT Old Papers 28 Feb 2016Hindi Language for RSCIT & RKCL Exam With answer key, Here you can get RSCIT Old Paper 28 Feb 2016With Answers in Hindi for RSCIT Exam, we also share RSCIT Old Papers/ RSCIT Previous Papers Online test, We are provide Certified Old papers from VMOU, kota.
RSCIT Old Paper 28 Feb 2016in Hindi

आपका स्वागत हैं। 🙏....
 तो चलिए RSCIT का Old Paper जो 28 Jan. 2015 को हुआ था, उसे हल करें !
--------------------------------------------------------------------------------------------
1. इंटरनेट एक्सप्लोरर (internet explorer) एक प्रकार का......है ?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system)
B. संकलन (Complier)
C. आईपी पता (IP address)
D. ब्राउज़र (Browser)


2. संदीप एक कार्यालय प्रबन्धक है । वह देनिक लेनदेन रिपोर्ट टाइप कर रहा था ओर चयनित पाठ (selected text) को कॉपी करना चाहता था । उसे अचानक एहसास हुआ की माउस काम नही कर रहा है । बताइए माउस का उपयोग किए बिना उस पाठ का चयन केसे कर सकता है ।
A. यह माउस के बिना कार्रवाई करने के लिए असंभव है ।
B. F4 कुंजी का प्रयोग करके ।
C. Ctrl कुंजी को दबाकर रखते हुये तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके ।
D. शिफ्ट (Shift) कुंजी को दबाकर रखते हुये तीर (arrow) कुंजी का प्रयोग करके ।


3. एम एस एक्सेल मे निम्न मे से कौनसा मान्य सूत्र है ?
A. =POWER(2^3)
B. =POWER(2,3)
C. =POWER(2#3)
D. =POWER(2*3)


4. डाटा संचरण की गति को मापने के लिए आमतोर पर इस्तेमाल इकाई क्या है ?
A. बिट्स प्रति सेकंड (Bits per second)
B. नेनों सेकंड (Nano second)
C. वर्ण प्रति सेकंड (Characters per second)
D. मेगा हेर्ट्ज (Mega hertz)


5. एक वीजीए कार्ड एक प्रकार का ------है ?
A. ग्राफिक्स एडाप्टर कार्ड (Graphics adapter card)
B. एटीएम कार्ड (ATM card)
C. डेबिट कार्ड (Debit Card)
D. आमंत्रण कार्ड (Invitation card)


6. निम्नलिखित बयान पढे ओर सही विकल्प का जवाब दें ?
बयान I:सह-अक्षीय (Co-axial) केबल डेटा ट्रांसफर के लिए प्रकाश के रूप मे उपयोग किया जाता है ।
बयान II:एमएस पैंट (MS-paint) एक सिस्टम सॉफ्टवेयर है ।

A. दोनों बयान सही है।
B. केवल बयान I सही है।
C. केवल बयान II सही है।
D. दोनों बयान गलत है।


7. निम्न मे से कौनसा प्रोसेसर की गति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?
A. इकाई (Unit)
B. संसाधन गति (Processing Speed)
C. घड़ी की गति (Clock Speed)
D. स्मृति (Memory)


8. HTML----------बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A. वेब पृष्ठ (Web Page)
B. मशीन स्तर की भाषा
C. उच्च स्तर की भाषा
D. वेब सर्वर


9. निम्न मे से किससे स्लाइड शो द्र्श्य ( slide show view ) मे स्लाइड अग्रिम नही होगी ?
A. ESC कुंजी से
B. स्पेस बार ( space bar ) कुंजी से
C. एंटर ( enter) कुंजी से
D. माऊस बटन से


10. आरएफआईडी (RFId) का पूर्ण नाम है ?
A. रेडियो फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Radio frequency identification )
B. रेड फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Red Frequency identification )
C. रेगुलर फ्रिक्वेन्सी पहचान ( Regular Frequency identification )
D. इनमे से कोई नही ( None of the above )


11. एक कोडिंग संरचना (coding structure) जिसमें अक्षर एक समानान्तर सलाखों (parallel bars) की शृंखला से प्रतिनिधित्व होता है ?
A. बार कोड (bar code)
B. मेनू बार (Menu bar)
C. संख्यात्मक बार (Numeric Bar)
D. इनमे से कोई नही


12. निम्न फाइलों मे से कोनसी फाइल वर्ड प्रोसेसर के उपयोग से बनती है ?
A. वर्क शीट (work sheet)
B. डाटाबेस (Data base)
C. डोक्यूमेंट (Document)
D. प्रेजेंटेशन (Presentation)


13. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक काम किसका प्रबंधन (manage) करने के लिए है ?
A. उपयोगकर्ता (Users)
B. प्रोग्राम्स (Programs)
C. साधन (Resources)
D. कमांड (Commands)


14. एम एस वर्ड 2007 की फाइलों के लिए फाइलों के नाम का एक्सटैन्शन --------होता है ?
A. .gif
B. .txt
C. .docx
D. .exe


15. आप www पर अपने वेब पृष्ठो को कहाँ रखते है ?
A. इंटरनेट से कनैक्शन पर
B. एक वेब ब्राउज़र पर
C. एक वेब सर्वर पर
D. ऊपर के सभी


16. निम्न मे से कौनसा बेक अप फाइलों के लिए सच नही है ?
A. यह फाइले स्वचालित रूप से उत्पन्न होती है जब हम दस्तावेज़ को सेव (save) करते है ।
B. यह फाइले दस्तावेज़ की रक्षा करने मे मदद करती है जब कम्प्युटर खराब हो या बिजली विफल हो जाए ।
C. यह फाइले हट जाती है जब कम्प्युटर बंद कर दिया जाता है ।
D. इनमे से कोई नही ।


17. जो बाइनरी भाषा कम्प्युटर समझता है उसमे होते है ?
A. 2 प्रतीक (symbols) 0 ओर 1
B. 8 प्रतीक (symbols) 0-7
C. 16 प्रतीक (symbols) 0-9 ओर A to F
D. A से Z अक्षर


18. निम्न मे से कौनसी प्रोग्रामिंग भाषा नहीं है ?
A. C++
B. जावा (java)
C. माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस (Microsoft office)
D. पास्कल ( Pascal)


19. विडियो कोन्फ़्रेसिंग (video conferencing) की मदद से संभव उचित संचार चुने ?
A. विजुअल वन वे (visual one way)
B. औडियो – विजुअल वन वे (Audio-visual one way)
C. औडियो – विजुअल टू वे (Audio-visual two way)
D. विजुअल टू वे (Visual two way)


20. पंक्ति मे 1600 पिक्सेल ओर कॉलम मे 1200 पिक्सेल हो तो मोनिटर का संकल्प मान (resolution ratio) --------- होगा ?
A. 2800 पिक्सेल
B. 400 पिक्सेल
C. 1920000 पिक्सेल
D. इनमे से कोई भी नही ।


21. निम्नलिखित संचार साधनों मे से कौनसा एक समय मे दो तरह से यातायात लेकिन केवल एक ही दिशा मे समर्थन करता है?
A. सिंप्लेक्स (Simplex)
B. तीन-चोथाई द्वेध (Three-quarters duplex)
C. अर्ध द्वेध (Half Duplex )
D. इनमे से कोई नहीं (None of the Above)


22. आप एमएस वर्ड (MS-Word) मे किसी भी वर्ण की घात (जैसे कि X4) टाइप करना चाहते है, तो निम्न विकल्पों मे से आप किसे चुनेंगे ?
A. बोल्ड (Bold)
B. अंडरलाइन (Underline)
C. सुपरस्क्रिप्ट (Superscript)
D. सबस्क्रिप्ट (Subscript )


23. कम्प्युटर वायरस....................के माध्यम से एक कम्प्युटर से दूसरे कम्प्युटर मे फैल सकता है ?
A. बुलेटिन बोर्ड से डाउनलोडिंग प्रोग्राम
B. नेटवर्क के लिंक
C. संक्रमित डिस्क
D. उपर के सभी ।


24. निम्नलिखित मे से कौन सी गैर वोलाटाइल (non-volatile) स्मृति (memory) है ?
A. LSI
B. RAM
C. ROM
D. VLSI


25. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रकार क्या है जो कि पढ़ता और वास्तविक समय के संदर्भ में प्रतिक्रिया करता है ?
A. बैच प्रणाली (Batch system)
B. रियल टाइम प्रणाली ( real time system)
C. क्विक रेस्पोंस प्रणाली (Quick Response System)
D. टाइम शेयरिंग प्रणाली (time sharing system)


27. एक शब्द ......... उपयोग होता है जब एक खोज इंजन ( search engine ) खोज मापदंड से मेल खा के वेब पेज देता है ?
A. ब्लॉग (Blog)
B. लिंक (Link)
C. व्यू ( View
D. सक्सेज़ ( Success )


28. एमएस वर्ड मे, आप जब एक पैराग्राफ ( paragraph ) इंडेंट ( indent ) करते है , तो आप .........?
A. रूपरेखा( outline) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
B. ट्रिम ( Trim ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
C. मार्जिन ( margin ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।
D. ब्लीड ( bleed) ) के संबंध मे टेक्स्ट ( text ) को पुश ( push ) करते है ।


29. एक प्रणाली है जो की उपयोगकर्ताओ को आवश्यक प्रारूप मे डाटा दर्ज करने के लिए प्रेरित करती है ?
A. डेटा वेलिडेशन (Data validation)
B. इनपुट मास्क ( Input Mask )
C. मानदंड ( Criteria )
D. डेटा सत्यापन ( Data Verification )


30. निम्न में से कौनसा एक बाइनरी ऑपरेटर नहीं है ?
A. एंड (AND)
B. और (OR)
C. नोट (NOT)
D. इनमें से कोई नहीं


31. ब्लॉग ( blog) क्या है ?
A. ऑनलाइन संगीत
B. एक ऑनलाइन पत्रिका के रूप मे एक व्यक्तिगत या कंपनी की वैबसाइट
C. इंट्रानेट ( intranet )
D. एक व्यक्तिगत या कॉर्पोरेट गूगल सूची


32. 1 GB बराबर है ?
A. 230 बिट्स
B. 230 बाइट्स
C. 220 बिट्स
D. 220 बाइट्स


33. एक चुम्बकीय डिस्क पर गाड़े चक्र ( concentric circles ) कहे जाते है ?
A. सेक्टर्स ( sectors )
B. सिलंडरर्स ( cylinders )
C. ट्रेक्स ( tracks )
D. सतह ( surface )


34. एमएस एक्सेस मे, बुलियन ( हाँ / नही ) क्षेत्रो के लिए स्वीकृत अधिकतम फ़ील्ड का आकार क्या होगा ?
A. 1
B. 8
C. 255
D. 50


35. कौनसी सुविधा से उपयोगकर्ता कम्प्युटर हार्डवेयर के बारे मे जानकारी देख सकता है ?
A. स्टार्ट ( start )
B. माय कम्प्युटर ( My computer )
C. कंट्रोल पैनल ( control panel )
D. ऑल प्रोग्राम ( All program )



Dear Students, आपको ये RSCIT Old Paper 28 Feb 2016 in Hindi केसा लगा, हमें  आपके Comment का इंतज़ार रहेगा, और इस Old Paper Quiz को अपने उन RSCIT Friends के साथ जरूर Share करें जिनको इसकी बहुत ज्यादा आवश्यकता हैं ।
 Thank U & Have A Nice Day☺

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

01

native ads